चिराग दोशी ने की मासक्षमण तप आराधना

पन्यास प्रशांत वल्लभ विजयजी की निश्रा में हुए कार्यक्रम

मुंबई :- परम पूज्य आचार्य श्री भुवनभानु सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्य रत्न  परम पूज्य आचार्य श्री जगवल्लभ सूरीश्वरजी म.सा के शिष्य रत्न परम पूज्य पन्यास प्रवर श्री प्रशांत वल्लभ विजयजी म.सा व मुनिराज श्री वीर वल्लभ विजयजी म.सा की मंगलकारी निश्रा में व अपने भाई म.सा के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से चिराग भूपतराय दोशी ने मासक्षमण (महा मृत्युंजय) तप की तपस्या निर्विघ्न संपन्न की।

ज्ञात हो इस तपस्या को माह मृत्युंजय तप भी कहा जाता हैं।तप के दौरान तपस्वी व्यक्ति सूर्यास्त के पहले पहले सिर्फ गरम पानी पीते हैं।इस अवसर पर कांदिवली (पूर्व) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उनके परिवार व शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित रहकर चिराग की अनुमोदना की।

शांति वल्लभ टाइम्स भी चिराग की परिवार की अनुमोदना करता हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।