मीरा भायंदर मनपा क्षेत्र में सीसी टीवी से फेरीवालों पर नजर

मीरा भायंदर मनपा क्षेत्र में सीसी टीवी से फेरीवालों पर नजर

 शुरुआत में प्रमुख जगहों पर लगेंगे 

मीरा-भाईंदर :- विगत हफ्ते ठाणे में एक फेरीवाले द्वारा सहायक आयुत्त पर जानलेवा हमले ने एमएमआर क्षेत्र की सभी महानगरपालिकाओ को स्तब्ध कर दिया है। मीरा-भाईंदर मनपा भी एहतिहातन सभी प्रमुख फेरीवालों क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने जा रही है। अब तीसरी आंख की मदद से फेरीवालों की गतिविधियों पर नजर रखा जायेगा। 

मीरा-भाईंदर में फेरीवालों की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। प्रशासन और फेरीवालों की बीच बढ़ती तनातनी के मामलें पुलिस स्टेशन तक पहुँच चुके है। ठाणे जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना शहर में कभी घटी नही है लेकिन उस तरह की परिस्थितिया लगातार निर्माण हो रही है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुये आयुत्त दिलीप ढोले ने फेरीवाला और ना-फेरीवाला क्षेत्र ने सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया है।

● मनपा उठायेगी सख्त कदम

आयुत्त दिलीप ढोले ने कहा कि फेरीवालों की समस्या को सुलझाने के लिए मनपा प्रयासरत है और सख्त कदम उठाने जा रही है। पहले चरण में भाईंदर पश्चिम के स्टेशन रोड, 60 फीट रोड, पुलिस स्टेशन, भाईंदर पूर्व के बीपी रोड, नवघर रोड और मीरा-रोड स्टेशन के पास कैमरे लगाये जायेंगे। फेरीवाला क्षेत्र में नियमानुसार फेरीवालों को बैठाया जायेगा और सीसीटीवी से उनपर नजर रखा जायेगा। 

●●●●●●●●●●

ठंडे बस्ते में पड़ी है फेरीवाला सर्वेक्षण रिपोर्ट

तीन वर्ष पूर्व एक फेरीवाला सर्वेक्षण समिति का गठन किया गया था। समिति ने सर्वेक्षण का काम मैंग्रोज नामक एक संस्था को दिया था जिसका काम शहर के अधिकृत फेरीवालों की सूची को बनाना था। संस्था ने तीन वर्ष पूर्व ही सर्वेक्षण कर अधिकृत फेरीवालों की सूची मनपा को सौंप दी थी। लेकिन अब तक रिपोर्ट ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है।









टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।