वल्लभ सूरीश्वर जी म.स. की 67वी पुण्य तिथि निमित्त त्रिदिवसीय महोत्सव

विविध महापूजन व गुणानुवाद सभा

चंडीगढ़ :-  पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. की 67वीं पुण्यतिथि पर श्री संघ में शांतिदूत गच्छनायक आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरिजी म.सा.के आशीर्वाद से व उनकी आज्ञानुवर्तिनी परम पूज्य पंजाब सिंहनी  साध्वी प्रमोद श्री जी म.सा. की सुशिष्या मधुरभाषी साध्वी श्री प्रीति रत्ना श्री जी म.सा., स्वर  सम्राज्ञी साध्वी श्री प्रीतिसुधा श्रीजी म. सा. सेवा-भावी साध्वी श्री प्रीतियशा श्रीजी म.सा.  ठाणा-3 की पावन निश्रा में त्रिदिवसीय कार्यक्रम मनाए जाएंगे ।

एक से 3 अक्टूबर तक चलनेवाले महोत्सव में स्नात्र पूजा, शनिवार 2 अक्टूबर को गुरुदेव की 67वी पुण्य तिथि निमित्त अष्ट-प्रकारी पूजा के अलावा गुणानुवाद सभा व सामुहिक आयंबिल होंगे। जिसका लाभ हेतल प्रवीण कुमार  जैन,मुंबई ने लिया हैं। लंगर का  लाभ श्रीमती ओमवती नंदलाल जैन,रवि-राजिन्द्र जैन परिवार ने लिया है।3 अक्टूबर को श्री उवसग्गहरं महापूजन होगा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।