लायंस क्लब आपको दुनिया से जोड़ता है :- ख्वाजा मुदस्सिर

लायंस क्लब ऑफ मुंबई एक्सीलेंसी का शपथग्रहण समारोह


भायंदर :-
स्थानीय लायंस क्लब से जुड़ने के बाद आप दुनिया के 13 लाख से ज्यादा सदस्यों के साथ जुड़ जाते हों।दुनिया के इस सबसे बड़ी सामाजिक संस्था में आपको सेवा के अनेक अवसर मिलते हैं।

उपरोक्त विचार लायन डिस्ट्रिक्ट 3231 -A3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ ख्वाजा मुदस्सिर ने व्यक्त किए।वे लायंस क्लब ऑफ मुंबई एक्सीलेंसी का शपथग्रहण समारोह में बोल रहे थे। 2021 -22 के लिए नई टीम को शपथ पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रशांत पाटिल व सदस्यों का इंडक्शन वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय हवेलिया ने करवाया।

नई टीम में लायन जगराम मौर्य अध्यक्ष, प्रमोद तिवारी उपाध्यक्ष,डॉ नरपतसिंह राजपूत सचिव, जोसफ सेबेस्टियन कोषाध्यक्ष,धवल मेहता सह सचिव,पूजा छाजेड़ सह कोषाध्यक्ष,गौरव चतुर्वेदी टेमर,विवेक लुनिया टेल ट्विस्टर, मयूर भद्रा जीएसटी संयोजक, एलसीआयएफ संयोजक संदीप वैश्य,जीएलटी संयोजक अंकित जैन,चिकित्सा निदेशक डॉ नेहा यादव,सोशल मीडिया दीपक गुप्ता,पीआरओ श्रीप्रकाश झालुका व फण्ड रेज़र भरत पंडित  का समावेश हैं।

मौर्य ने कहा कि क्लब 2 अक्टूबर से सेवा सप्ताह मनाएगा व पूरे साल सामाजिक व कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।इस अवसर पर गवर्नर ने दीपक जैन को डिस्ट्रिक्ट पिन देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर रीजन चेयरमैन भद्रेश गांधी,मनोज बाबूर,उर्वी रजिस्ट्रार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।