व्यापारियों की हर संभव मदद करेंगे :-कृषिमंत्री

टिंबर व्यापारियों को दिया आश्वासन

भोपाल :- किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले के टिंबर व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि वे उनकी हर संभव मदद करेंगे। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि टिंबर व्यापारियों ने कोरोना के संक्रमण काल में सहायता की मांग करते हुए गुहार लगाई है।

मंत्री श्री पटेल ने बताया कि हरदा जिले के टिंबर व्यापारियों ने मांग की है कि सरकार कोरोना संकटकाल में सभी लोगों की मदद कर रही है। इस समय उन्हें भी मदद की दरकार है। वन विभाग के डिपो से उठाया गए माल के भुगतान की कार्यवाही पर उन्हें रियायत प्रदान की जाए। विगत वर्ष की भांति  इस वर्ष भी जीरो पीरियड घोषित किया जाए। 

श्री पटेल ने हरदा जिले के टिंबर व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि वह शासन स्तर पर पहल करके उनकी मदद करने की हरसंभव कोशिश करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप