रक्तदान श्रेष्ठ कार्य हैं :-गीता जैन

55 लोगों ने किया रक्तदान 

भायंदर :-रक्तदान महादान हैं. यह श्रेष्ठ कार्य हैं क्यूंकि यह किसी को नया जीवन देता हैं,किसी परिवार की खुशियों को लोटाता हैं. जिनके लिए भी संभव हो उन्हें समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए. 

उपरोक्त विचार मीरा-भायंदर की विधायक गीता जैन ने 15 एवं 16 मई 2021 को महाराष्ट्र क्लास ओनर्स एसोसिएशन द्वारा युवा सेवा फाउंडेशन के सहयोग से लगभग 40 केंद्रों पर रक्तदान शिविर के आयोजन के तहत भायंदर (वेस्ट) में आयोजित शिविर में व्यक्त किये.उन्होंने कहा कि रक्तदान करनेवाले दूसरों को भी प्रेरित करे,साथ ही जैन ने कोरोना संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा दान करने की भी अपील की.इस अवसर पर नगरसेवक ध्रुवकिशोर पाटिल,एमसीओए के प्रदेश अध्यक्ष संतोष वास्कर,रक्तदान प्रकल्प के प्रमुख अमित सिंघानिया, किशोर टाक,मीरा भायंदर विभाग के चेयरमैन राधामोहन प्रजापति,श्रीप्रकाश जालुका,पूर्व नगरसेविका सुमन कोठारी आदि उपस्थित थे.55 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.  

कार्यक्रम को सफल बनाने में  स्थानीय संस्थाओं  यूथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (यूथ फोरम), उज्वल भारत न्यूज चैनल,रोटरी क्लब ऑफ मीरा भायंदर,यूनाइटेड इंडिया कंजूमर एसोसिएशन,मौर्य होप फाउंडेशन,इंद्रधनुष फाउंडेशन ने सहयोग दिया।मीडिया पार्टनर शताब्दी गौरव,उज्जवल भारत न्यूज़ चैनल,सूरजप्रकाश थे.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम