महानतम गुरुओं में से एक थे भगवान बुद्ध :-वेंकैया नायडू

उप राष्ट्रपति ने बुद्ध पूर्णिमा पर शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली :-
उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि
“मैं भगवान बुद्ध के जन्‍म-दिन 'बुद्ध पूर्णिमा' के पावन अवसर पर अपने देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।

भगवान बुद्ध इस धरती के महानतम आध्यात्मिक गुरुओं में से एक थे। भगवान बुद्ध द्वारा दिया गया शांति, भाईचारा और करुणा का शाश्वत संदेश समग्र विश्व के मनुष्यों को नैतिक मूल्‍यों और संतोष पर आधारित जीवन जीने की दिशा में प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है।

हमारे देश में त्‍यौहार, परिजनों और मित्रों के साथ परस्पर मिलने और उत्सव मनाने का एक महान अवसर होता है, परंतु कोविड-19 महामारी की स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए मैं अपने नागरिकों से आग्रह करता हूँ कि इस त्‍यौहार को वे अपने घरों के भीतर और कोविड-संबंधी स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वच्‍छता नयाचारों का पालन करते हुए मनाएँ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम