कृष्णा फाउंडेशन ने ली पत्रकारों की सुध

घरों तक पहुंचाई खाद्य सामग्री


भायंदर :- 
सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका में रहने वाली संस्था कृष्णा फाउंडेशन ने कोरोना महामारी के इस दूसरे लहर में शहर के जरूरतमंद पत्रकारों की सुध ली। फाउंडेशन ने एक माह की खाद्य सामग्री सीधे उनके घरों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। फाउंडेशन के चेयर पर्सन विट्ठल नवन्धर पेशे से चार्टर्ड अकॉउंटेंट हैं और सदैव सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। उनके इस कार्य मे उनकी पत्नी व फाउंडेशन की ट्रस्टी कोमल नवन्धर भी उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ देती हैं। विट्ठल नवन्धर ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए ब्रेक द चेन मुहिम के तहत संचारबन्दी लागू की गई है। इससे आम लोगों की तरह पत्रकार भी प्रभावित हुए हैं। क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकांश पत्रकार मानधन या विज्ञापन के कमीशन पर आश्रित होते हैं। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार स्वाभिमानी प्रवृति के होते हैं, जो अपनी तकलीफ जल्दी किसी के समक्ष व्यक्त नही करते, इसलिए उनके मन मे पत्रकारों की मदद की जिज्ञासा जगी। 

खाद्य सामग्री के वितरण के अवसर पर मीरा भायंदर दर्शन के संपादक वेदप्रकाश श्रीवास्तव, दोपहर का सामना के पत्रकार विनोद मिश्र, उज्ज्वल भारत के रवि टुन्ना, आपका समय के अनिल नौटियाल ,वाइएनडी के रोहित ठाकुर आदि मौजूद थे। इससे पूर्व भी नवन्धर ने कृष्णा फाउंडेशन के माध्यम से मनपा आयुक्त दिलीप ढोले की उपस्थिति में मीरा भायंदर शहर के सभी कोविड केयर सेंटर व पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल में इलाज करा रहे कोरोना पीड़ितों के लिए आवश्यक विटामीन-सी के 2200 फ्रूट जूस के पैकेट का मुफ्त वितरण किया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप