डॉक्टर लक्षणों को पहचानकर समय पर इलाज शुरू करें- उद्धव ठाकरे

डेटाबेस! तैयार करने का निर्देश

फैमिली डॉक्टर की बड़ी जिम्मेदारी

मेडिकल काउंसिल की दो दिवसीय परिषद

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोविड के लक्षण में बदलाव, टीकाकरण, टीका लेनेवाले व्यक्ति को अन्य बीमारियां, शरीर में तैयार होनेवाली प्रतिरोधक क्षमता का व्यवस्थित पंजीकरण करना जरूरी है। राज्य सरकार पहले से ही इस महामारी के संदर्भ में कोई भी आंकड़े नहीं छुपा रही है। लिहाजा टीकाकरण संबंधी सभी जानकारियां इकट्ठा रहने पर इसका आगे जाकर विश्लेषण करना संभव हो सकेगा। उसका फायदा हमें भविष्य में होगा। दूसरी लहर में बड़े पैमाने पर युवाओं में संक्रमण दिखाई दे रहा है। तीसरी लहर में बच्चे संक्रमित हो सकते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में हमें बड़ी सावधानियां बरतनी होंगी, ऐसा भी उद्धव ठाकरे ने कहा।
रोग से भयंकर न हो इलाज


मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले के संक्रमण और अब के संक्रमण में अंतर है। वर्तमान का संक्रमण म्युटेंट हुए वायरस के कारण तेजी से फैल रहा है। मरीज का इलाज ज्यादा समय तक करना पड़ता है। रोग से ज्यादा भयंकर इलाज न हो, इस पर हमें ध्यान रखना होगा। ब्लैक फंगस भी फैल रहा है।
विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा
दो दिनों तक चलनेवाली इस परिषद में कोरोना के बदलते स्वरूप, होम क्वॉरंटीन मरीजों का इलाज, बच्चों में संक्रमण, तीसरी लहर का अनुमान लगाकर तैयारी, टीकाकरण, ब्लैक फंगस का इलाज, कोविड के बाद बीमारी से जुड़े मुद्दे, प्रयोगशाला में जांच जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। टास्क फोर्स के विशेषज्ञ और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर मार्गदर्शन करेंगे।

‘मेरा डॉक्टर’ पर मरीजों का विश्वास


उन्होंने कहा कि हम ‘मेरा डॉक्टर’ संकल्पना के तहत निरंतर राज्यभर के डॉक्टरों से संवाद स्थापित कर रहे हैं। स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी होने पर सबसे पहले मरीज अपने फैमिली डॉक्टर के पास जांच कराने जाता है। इसलिए फैमिली डॉक्टर पर बड़ी जिम्मेदारी होती है। कोविड के लक्षण गुमराह करते हैं। अधिकांश लोगों में लक्षण दिखाई भी नहीं देते, ऐसे समय पर कोरोना की पहचान करने की बड़ी जिम्मेदारी फैमिली डॉक्टर पर है। विशेषकर प्राथमिक और मध्यम अवस्था के जो मरीज हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं है ऐसे मरीज घर पर ही व्यवस्थित इलाज करा रहे हैं या नहीं इसकी जिम्मेदारी आप पर है। मरीज को कब अस्पताल में भेजने की आवश्यकता है, इस पर फैमिली डॉक्टर को विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर मेडिकल शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने भी अपने विचार रखे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम