रांकपा ने दिए मीरा भायंदर मनपा को 6 ऑक्सीजन कांसंट्रेटर

 बारामती एग्रो का पूरे महाराष्ट्र में 500 आक्सीजन कांसंट्रेटर बांटने का लक्ष्य


मीरा भायंदर : 
स्व. प्रमोद महाजन सभागृह कोविड सेंटर में मीरा भायंदर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाअध्यक्ष अंकुश मालुसरे के हाथों मनपा आयुक्त दिलीप ढोले को  6 ऑक्सिजन कॉन्सन्ट्रेट सुपुर्द किया गया । 

सभी ऑक्सिजन कॉन्सन्ट्रेटर बारामती ॲग्रो द्वारा भेजे गये थे, बारामती ॲग्रो के CEO रोहित पवार है ,  रोहित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक भी हैं , बारामती एग्रो द्वारा पुरे महाराष्ट्र मे 500 ऑक्सिजन कॉन्सन्ट्रेटर देने का लक्ष्य  बनाया गया है । 


कोविड की तीसरी लहर में मिलेगी मदत

मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने इस कार्य के लिए राष्ट्रवादी पार्टी को धन्यवाद दिया , और उन्होंने कहा की आने वाले वक्त में कोविड की तीसरी लहर से लड़ने के लिए हमें तैयार रहना है , ऐसे वक्त में बारामती एग्रो द्वारा दिया गया आक्सीजन कांसंट्रेटर तीसरी लहर से लड़ने के लिए हमे मदत करेगा , उन्होंने मीरा भायंदर के क्षेत्रीय राजनीतिक दलों से भी आगे आकर इस तरह के कार्यों में हाथ बटाने का आव्हान किया ,, आयुक्त के अनुसार तीसरी लहर के लिए अभी से तैयार रहना होगा , इसी तरह सभी राजनीतिक पार्टी के लोग आगे आएंगे तो कोविड पर काबू पाया जा सकेगा। 

जनहित में सबको आगे आना जरूरी है

मीरा भायंदर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश मालुसरे ने बताया की बतारामती एग्रो का  500 आक्सीजन कांसंट्रेटर देने का लक्ष्य पूरे महाराष्ट्र में है । इसी कड़ी में 6 कांसंट्रेटर मीरा भायंदर मनपा को दिया गया है, मीरा भायंदर में रांकापा पहले से ही कोविड पेसेंट की मदत का कार्य कर रही है । 

लोगों की मदत के लिए राष्ट्रवादी हेल्प लाइन नंबर पहले से ही काम कर रही है । मालुसरे ने कहा कि सरकार से अनुरोध करेंगे औऱ मीरा भायंदर मनपा के कोविड सेंटर में  दवाई, आक्सीजन , और अन्य जरूरी सामग्री की आपूर्ति हो सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम