बालासाहेब ठाकरे कला दालान बनाने का मार्ग प्रशस्त

आरक्षित भूखंड को किया गया अतिक्रमण मुक्त

पात्र झोपड़ा धारकों को एमएमआरडीए की इमारत में दिया गया घर

विनोद मिश्र 

भायंदर :- मीरा भायंदर शहर में स्व.बालासाहेब ठाकरे कला दालान बनाने का मार्ग अब प्रशस्त हो गया है। कला दालान के लिए आरक्षित भूखंड पर अतिक्रमण कर बनाई गई ४५ झोपड़ों को शनिवार को मनपा आयुक्त दिलीप ढोले के आदेश पर उपायुक्त (अतिक्रमण) अजित मुठे ने तोड़क कारवाई कर भूखंड को अतिक्रमण मुक्त कर दिया है। ३३ पात्र झोपड़ा धारकों को मीरारोड़ पूर्व के पेणकर पाड़ा स्थित एमएमआरडीए की इमारत एस. के.हाइट्स में घर देकर शिफ्ट कर दिया गया है, ऐसी जानकारी मनपा के जनसंपर्क अधिकारी राज घरत ने दी है।

बता दें कि शिवसेना विधायक व प्रवक्ता प्रताप सरनाईक की मांग पर 8 नवंबर 2017 को संपन्न हुई एक विशेष महासभा में मनपा के आरक्षण क्रमांक 122 की भूखंड पर सर्वसम्मति से स्व. बालासाहेब ठाकरे कला दालान बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। कला दालान से संबंधित नक्शा (प्लान) की मंजूरी के लिए इसे मनपा के नगररचना विभाग के पास भेजी गई थी। जिसे 24 सितंबर 2018 को नगररचना विभाग ने मंजूरी प्रदान कर दी थी। इसके बाद इस नक्शा को अंतिम मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास भेजी गई थी। जिसे 21 सितंबर 2020 को राज्य सरकार ने भी अपनी अनुमति प्रदान कर दी थी। साथ ही राज्य सरकार ने भव्य कलादालान निर्माण के लिए 38 करोड़ रुपये की निधि को भी मंजूरी दी है। इसके बाद मनपा प्रशासन ने इस आरक्षित भूखंड पर कला दालान बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाना शुरू किया था।

अतिक्रमण का था अड़ंगा

आरक्षण क्रमांक 122 भायंदर पूर्व के गोल्डेन नेस्ट सर्कल के पास स्थित है। इस पर करीब 45 झोपड़ा धारकों ने अतिक्रमण कर लिया था। मनपा द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद झोपड़ा धारकों ने इसके खिलाफ न्यायालय में दावा दाखिल किया था, लेकिन मनपा के विधि विभाग की अधिकारी सई वड़के ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की मदद से सभी आवश्यक कागज पत्रों की सहायता से मनपा का पक्ष न्यायालय के समक्ष मजबूती से रखा था। जिससे झोपड़ा धारकों को मनपा की नोटिस पर स्थगन आदेश नही मिल सका। इसके बाद मनपा प्रशासन ने झोपड़ा धारकों की बैठक बुला कर सुनवाई की थी तथा पात्र 33 झोपड़ा धारकों को सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश वकोडे ने  एमएमआरडीए की इमारत में घर की चाभियाँ देकर शिफ्ट कर दिया । पात्र झोपड़ा धारकों को घर दिलाने में स्थानीय शिवसेना नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे का विशेष योगदान रहा।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया था भूमिपूजन

8 नवंबर 2020 को हिंदूहृदयसम्राट बाला साहेब ठाकरे कला दालान का ई-भूमिपूजन राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया था, तथा इसे दो वर्ष में पूर्ण करने तथा कला दालान के निर्माण में लगने वाली संपूर्ण निधि राज्य सरकार द्वारा देने का वचन दिया था। इस भव्य कला दालान का शीघ्र निर्माण हो इसके लिए पालकमंत्री एकनाथ शिंदे,सांसद राजन विचारे, विधायक प्रताप सरनाईक, विधायक गीता भरत जैन आदि प्रयासरत थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप