अक्षय तृतीया पर 14 घण्टे का अखंड भक्तामर पाठ

शांतिनाथ महिला मण्डल का आयोजन

विश्व मुक्त कोरोना के लिए 


रामगंजमंडी :- श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन महिला मण्डल  द्वारा अक्षय तृतीया पर्व कोविड गाइड लाइन  का पालन करते हुए  मनाया इस पर्व का जैन दर्शन मे विशेष महत्व है. इस दिन भगवान आदिनाथ को राजा श्रेयांस द्वारा इक्षु रस से आहार कराया गया तब से यह पर्व दान पर्व के रूप मे मनाया जाता है।

मंंडल की सांस्कृतिक मंत्री सोनिया बागडिया ने बताया कि इस पर्व के अंतर्गत 14 घँटे का अखण्ड भक्तामर स्तोत्र पाठ किया जो लगभग 50 परिवारों द्वारा घर पर रहकर किया जो प्रातः 7 बजे से शुरू हुआ और यह क्रम रात्रि 9 बजे तक चला।

कार्यक्रम की शुरुवात मंडल की अध्यक्षा शोभना साँवला ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। गया सभी ने उत्साह और उमंग के साथ इस अनुष्ठान मे बढ़ चढ़कर भाग लिया व महामारी जल्द समाप्त होने की प्रार्थना की। समापन सोनिया बागडिया ने भक्तामर की 48 दीपो से मंगल आरती से हुआ।

अभिषेकजैन लुहाड़िया / रामगंजमंडी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम