एक व्यक्ति भी पुस्तक से प्रेरित हुआ तो सफलता हैं :-राज्यपाल
मेधा सोमैया की किताब सखी सूत्र का प्रकाशन
मुंबई :-देश के राजकीय पटल पर सफल राजनीतिज्ञों के सफलता में भूमिका निभानेवाली साथ ही अपने कर्तव्यों को निभानेवाली जीवनसंगणियों पर प्रकाश डालती मेधा किरीट सोमैया द्वारा लिखित पुस्तक 'सखी सूत्र' के हिंदी, मराठी और अंग्रेजी संस्करणों का विमोचन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया.
राज भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल राम नाइक,लोकसभा की पूर्व सभापति सुमित्रा महाजन,भाजपा नेता किरीट सोमैया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे. मेधा किरीट सोमैया,, नयना विनय सहस्त्रबुद्धे, इंकिंग इनोव्हेशन के आनंद लिमये, रतन शारदा व विवेक की संपादिका अश्विनी मयेकर आदि मान्यवर प्रत्यक्ष उपस्थित थे.लेखिका ने अपनी पुस्तक 'सखी सूत्र' में परिवार और राष्ट्रवाद की भावना को जगाया है और विभिन्न नेताओं और उनके साथी कार्यकर्ताओं के कार्यों को सरल भाषा में दिखाया है। राज्यपाल कोश्यारी ने कहा,कि "यदि एक व्यक्ति भी इस पुस्तक से प्रेरित है, तो यह एक सफलता है।".
साप्ताहिक विवेक में 'सखी सूत्र' स्तंभ में मेधा सोमैया के प्रकाशित लेखों का संकलन कर उसे प्रकाशित किया गया हैं. किताब में श्रीमती उषा और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, डॉ. प्राची और प्रकाश जावड़ेकर, नीलम और राजीव प्रताप रूडी, सीमा और पीयूष गोयल, कंचन और नितिन गडकरी, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, डॉ विनय सहस्रबुद्धे, डॉ अनिल सहस्रबुद्धे, डॉ सत्यपाल सिंह, डॉ विजय चौथवाले,डॉ हर्षवर्धन और अन्य नेताओं की पारिवारिक जीवनी दिखाई गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें