पाटण नगर में जैन धर्म का शासन स्थापना दिवस मनाया
भगवान महावीर के मार्ग का अनुसरण करें :-चारित्र रत्न विजयजी
पाटण :- गुजरात के पाटण नगर में त्रिस्तुतीक जैन उपाश्रय में बिराजमान जैनाचार्य गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा के शिष्य मुनिराज श्री चारित्र रत्न विजय जी महाराज आदि ठाणा की पावन निश्रा में त्रिस्तुतिक जैन संघ पाटण की ओर से जैन धर्म का शासन स्थापना दिवस मनाया गया.
श्रीसंघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जैन शासन की आन, बान, शान के प्रतीक जैन ध्वज को वंदन करते हुए जैन शासन स्थापना दिवस की महत्ता के बारे में मुनिराज श्री निपुण रत्न विजय जी महाराज के मुखारविंद प्रवचन श्रवण किया. स्थापना दिवस पर सुबह में भगवान महावीर स्वामी के शक्रस्तव अभिषेक हुए एवं शाम को परमात्मा की भक्ति आयोजित की गई. इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रम सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया।
लाखणी निवासी प्रकाश कुमार टीलचंदभाई मोरखीया परिवार ने संघपूजन एवं जीवदया का लाभ लिया. इस अवसर पर गुजरात भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री नरेश देसाई,नगरसेविका हिनाबेन शाह, जैन संघ के अग्रणी धीरुभाई शाह,नितीन मोरखीया,हसमुख धरू,अलकेश मारवाड़ी,संजयभाई मोदी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरु सेवक धर्मेन्द्र राजपुत का विशेष योगदान रहा.भव्या जैन,पुजा वोरा,मोनी जैन , लक्की जैन सहित बालिकाओं ने आकर्षके रंगोली बनाई.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें