संकट के समय परंपरा बदली
अस्पताल में भेंट किए जरूरी उपकरण
रोटेदा :- संक्रमणकाल में सेवाभाव के कई उदाहरण सामने आ रहे हैं। रोटेदा में प्रतिष्ठित जैन परिवार में वृद्धा प्रेमबाई के निधन पर मृत्यभोज व कपड़ा बांटने की परंपरा को तोड़ते हुए अस्पताल में चिकित्सा उपकरण भेंट किए गए।
इन दिनाें लोगों की भीड़ लगाने पर प्रतिबंध है। ऐसे में परिजनों ने सामान्य रीति से अंतिम संस्कार के बाद के कार्यक्रमों में मृत्युभोज व कपड़ा बांटने पर होने वाले खर्च को जैन मंदिर के उपयाेग और अस्पताल में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों पर खर्च किया है। परिजनों ने कस्बे के आयुष औषधालय में बीपी व थर्मोस्कैन और जरूरी उपकरण भेंट किए। मृत्यभोज और कपड़ा बांटने पर करीब 76 हजार रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया था। मयंक जैन ने बताया कि प्रेमबाई के पति धर्मचंद जैन रोटेदा में लंबे समय तक आयुष कंपाउंडर थे। सेवानिवृत्ति भी यहीं से हुई। औषधालय के लिए भूमि दिलवाने में उनका सराहनीय प्रयास रहा। इसी के चलते परिवार के सदस्यों ने यह पहल की।
अभिषेक जैन लुहाडिया / रामगंजमंडी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें