दिव्यांग छात्र-छात्राओं, युवाओं को 2,000 स्कूटी वितरित होंगी

 मुख्यमंत्री का निर्णय

जयपुर। 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कॉलेज में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं और रोजगार के लिए कार्यस्थल तक आवागमन के लिए दिव्यांग युवाओं को राज्य सरकार की ओर से स्कूटी वितरण करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। उन्होंने इसके लिए राज्य बजट वर्ष 2021-22 में घोषित ‘स्कूटी योजना- 2021’ के दिशा-निर्देशों का अनुमोदन भी कर दिया है।

श्री गहलोत द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, अध्ययन अथवा रोजगार के लिए आवागमन करने वाले विशेष योग्यजनाें की सहूलियत के लिए 2,000 स्कूटियों का वितरण किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को भी मंजूरी दी है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम