फिर सामने आया भायंदर भाजपा का कलह

मेहता गुट MBMC प्रशासन के कामकाज नाराज

दूसरे गुट ने की आयुक्त के कार्यों की प्रशंसा

 कोविड-19 से जंग के नियोजन का मामला


भायंदर:-
मीरा-भायंदर भाजपा की अंदरुनी कलह एक बार फिर सतह पर आ गई है.कोरोना महामारी के दौरान मनपा प्रशासन द्वारा कोविड अस्पतालों व क्वारंटाइन सेंटरों के लिए सामानों की खरीदी में भारी भ्रष्टाचार का मुद्दा गत माह भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर उठाया था. उन्होंने मनपा आयुक्त दिलीप ढोले के कामकाज को लेकर भी सवाल उठाए थे. इसके पहले नगरसेवक मुन्ना सिंह ने भी क्वारंटाइन सेंटरों के लिए सामान खरीदी में भारी भ्रष्टाचार का मुद्दा उछाला था.लेकिन वे भ्रष्टाचार का मुद्दा उछाल मौन साध लिए,जिससे उनके मौन पर सवाल उठने लगे. इधर अब मीरा-भायंदर भाजपा में नरेंद्र मेहता विरोधी गुट के दर्जन भर से ज्यादा नगरसेवकों ने मनपा आयुक्त दिलीप ढोले से मिलकर कोरोना महामारी के दौरान उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की .इस तरह एक बार फिर मीरा-भायंदर भाजपा की अंदरुनी कलह सामने आई है.

मनपा आयुक्त दिलीप ढोले से मिलकर उनकी प्रशंसा करने वाले नगरसेवकों में पूर्व स्थाई समिति सभापति रवि व्यास के साथ वरिष्ठ नगरसेवक रोहिदास पाटील, मदन सिंह, चंद्रकांत वैती,दरोगा उर्फ पंकज पांडे, विजय राय,दौलत गजरे, सुरेश खंडेलवाल, विनोद म्हात्रे, जयेश भोईर, डॉ. सुशील अग्रवाल, नगरसेविका नीला सोंस, वैशाली रकवी सहित कई अन्य नगरसेवक शामिल थे. इस अवसर पर इन नगरसेवकों ने आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा भी सौंपा और मांग की कि कोविड से संबंधित तथा बहुत ही जरूरी कार्य हेतु मनपा से फंड रिलीज किया जाए, बाकी अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाई जाए.

इस अवसर पर नगरसेवकों ने केंद्र व राज्य सरकार के दिशानिर्देश पर कार्य रहे आयुक्त की  जमकर तारीफ की.उनका कहना था कि देश में इस महामारी से जहां हाहाकार मचा हुआ है वहीं मीरा-भायंदर शहर में कोरोना पर अंकुश लगाने में आयुक्त ढोले सफल हुए हैं. दिनोंदिन शहर में कोरोना पीड़ितों की संख्या में कमी आ रही है.

 आयुक्त का मनोबल बढ़ाने की जरुरत

राष्ट्रीय आपदा का वक्त है. इस समय ओछी राजनीति करना किसी को शोभा नहीं देता है.इस समय अच्छा काम कर रही राज्य सरकार तथा मनपा आयुक्त दिलीप ढोले का मनोबल बढ़ाकर उनका सहयोग करने की जरूरत है. मीरा-भायंदर वासियों के लिए आयुक्त अच्छा कार्य कर रहे हैं.

                                     रवि व्यास,नगरसेवक.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप