पावागढ़ तीर्थ में पर्व पर्युषण संपन्न

धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म.सा.की में निश्रा


पावागढ़:-
गुजरात स्थित प्रसिद्ध ऐसे श्री पावागढ जैन तीर्थ भूमि पर श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान की परम पवित्र छत्र छाया में पूज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्रीमद विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी म.सा, एवं पूज्य आचार्य श्री विद्युतरत्न सूरीश्वर जी म.सा, पूज्य प्रवर्तक विनोद विजयजी म.सा, पूज्य उपाध्याय योगेंद्र विजयजी म.सा, आदि समस्त साधु साध्वी जी भगवन्तों की शुभ निश्रा में मंगल चातुर्मास के अंतर्गत पर्वाधिराज पर्युषण महा पर्व. संक्रान्ति . कल्पसूत्र वाचन . बारसासूत्र का वाचन सांवत्सरिक माह पर्व एवं पूज्य गुरु रत्नाकर सूरि जी म सा का जन्म दिवस व पूज्य गुरु श्री जगत चन्द्र सूरि जी की पुण्यतिथि  एवं श्री माणिभद्र वीर पूजन आदि वर्त्तमान परिस्थितियों के अनुरूप हर्षोल्लास के संग संपन्न हुए.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम