साध्वी कुमुद प्रिया का पारणा 31अगस्त को
त्रिस्तुतिक जैन संघ का कार्यक्रम
पाटण:- गुजरात के पाटण नगर में त्रिस्तुतिक जैनाचार्य गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी महाराजा के पट्टधर गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरिश्वरजी महाराज एवं आचार्य भगवंत श्री जयरत्न सूरिश्वरजी महाराज के आज्ञानुवर्ती श्रमण श्रमणी भगवंत ठाणा 29 का चातुर्मास त्रिस्तुतिक जैन संघ पाटण में चल रहा है.मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजय जी महाराज, मुनिराज श्री निपुण रत्न विजय जी महाराज एवं श्रमण श्रमणी भगवंत आदि ठाणा 23 की पावन निश्रा में पाटण के त्रिस्तुतीक जैन उपाश्रय में पर्युषण पर्व की आराधना उत्साह उमंग एवं तप त्याग ओर आराधना के विभिन्न अनुष्ठान के साथ संपन्न हुई,पर्युषण पर्व दरम्यान पाटण में बिराजमान साध्वी श्री श्रृतिदर्शना श्री जी म.सा, साध्वी श्री स्मीतप्रिया श्री जी म.सा,साध्वी श्री तृप्तिदर्शना श्री जी म.सा, साध्वी श्री रीतदर्शना श्री जी म.सा, साध्वी श्री निर्मलप्रिया श्री जी म.सा ने अठ्ठाई तप (8 उपवास) की तपस्या की जिनके पारणे 23 अगस्त को संपन्न हुये.
इसी तप की श्रृंखला में पर्युषण पर्व के प्रारंभ से साध्वी श्री कुमुदप्रिया श्री जी म.सा को 16 उपवास की तपस्या चल रही हे जिनका पारणा 31 अगस्त को मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजय जी महाराज आदि ठाणा 29 की पावन निश्रा में संपन्न होगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें