देश के विकास पर ध्यान केंद्रित करे:मोती बोथरा

 दक्षिण हिंदी प्रचार सभा का कार्यक्रम  

ऊटी:- दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा (ऊटी)के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन हुआ।वैशविक महामारी कोरोना को देखते हुए सरकारी अनुदेश का पालन करते हुए 74 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता मोती बोथरा व विशेष अतिथि नारायण शर्मा थे. अतिथियों का स्वागत हिंदी प्रचारक ट्रेनिंग कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ. राजेश       कुमार खन्ना ने किया.बोथरा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर ध्वजारोहण किया व सलामी ली.समारोह में राजाजी विद्यालय की प्राचार्य जयकुमारी पाल व विद्यालय के कर्मचारीगण भी शामिल हुए. 

अपने संबोधन में बोथरा ने सभी से देश के विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करने का आह्वाहन किया.उन्होंने कहा की आत्मनिर्भर देश हर प्रकार से अपनी अस्मिता की रक्षा कर सकता है.उन्होंने कहा विद्द्यार्थी आनेवाले कल का भविष्य हैं.कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम