आचार्य प्रसन्न सागर के तप अनुमोदना हेतु घरोँ में 24 घंटे अखंड भक्तामर आराधना

देश विदेश  से जुड़ रहे लोग     

अभिषेक जैन / लुहाडिया (रामगंजमंडी)

मूरादनगर/कोडरमा:- जैन संत  अंतर्मन आचार्य 108 प्रसन्न सागर जी महाराज और पीयूष सागर जी महाराज का चातुर्मास उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हो रहा है.जैन संत आचार्य प्रसन्न सागर जी लगातार  व्रत संयम और उपवास से  जैन धर्म  की प्रभावना पूरे विश्व कल्याण के लिए कर रहे हैं. तीर्थ प्रणेता आचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज के उपवन सुगंधी पुष्प भारत साधना महोदधि अन्तर्मना आचार्य श्री के भक्तामर के 48 उपवास की कठोर साधना की पुर्णता पर पारणा महोत्सव की पुर्व बेला मे दिनांक 16 अगस्त,रविवार प्रातः 7 बजे से 17 अगस्त सोमवार प्रातः 7 बजे तक गुरुदेव के आशीर्वाद से एवम सोम्यमूर्ति मुनि श्री पीयूष सागर जी के निर्देशन में, अखंड 24 घण्टे भक्तामर जाप होंगे. इसके लिए करीब 300 गुरुभक्तों ने रेजिस्ट्रेशन करवाया है। दिनांक 16 अगस्त को प्रातः 7 बजे से अन्तर्मना वाणी ग्रुप में गुरुभक्त महोत्सव मे दिल्ली, मुंबई , कोलकाता, बेंगलोर, जयपुर, इंदौर, मेरठ, देवास आदि शहरों से साधना आराधना की अनुमोदना करेंगे

आयोजन मण्डल से नीलेश पहाड़े, मनोज पाटणी,अभिजीत काला  अजय जैन अनुज जैन नितेश पाटनी विपुल जैन सुरेंद्र जैन विवेक जैन  ने बताया कि 24 घण्टे चलने वाले अखण्ड भक्तामर पाठ का आगाज़ मंशापूर्ण महावीर क्षेत्र से होगा. ताराचंद सेठी  कार्यक्रम के रजिस्ट्रेशन कर रहे है

आयोजन मण्डल के मीडिया प्रभारी नरेंद्र अजमेरा,पीयूष जैन,रोहित बाकलीवाल राजकुमार अजमेरा,नवीन गंगवाल (कोडरमा) रोमिल जैन सचिन जैन डाँ संजय जैन नितीन  जैन ने बताया कि भक्तामर विधान के बाद पारणा होगा.अन्तर्मना पदम प्रभु भक्त परिवार के सदस्य मनीष सेठी कोडरमा ने बताया कि अन्तर्मना गुरुदेव का आज 45 वा निर्जल कठोर साधना तपस्या चल रहा है और गुरुवर अपने मुनि अवस्था मे अनेक उपवास ओर मौन पूर्वक साधना कर रहे है,गुरुवर अपनी मौन साधना से हम सभी भक्तो को आशीष दे रहे है. इस महामारी में हम सभी पद्मप्रभु भक्त परिवार अपने घर से इस साधना की अनुमोदना कर रहे है.

सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रसारण अन्तर्मना वाणी ग्रुप ओर पेज पर किया जाएगा. मनीष सेठी,राज कुमार अजमेरा, नवीन गंगवाल कोडरमा आदि कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम