लॉकडाउन में संक्रिय सेवाएं दी वी 4 यू ने
भायंदर:-पिछले 10 वर्षों से युवा व्यवसायी भाविक गारोडिया (अग्रवाल) के नेतृत्व में कार्यरत वी 4 यू संस्था ने कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन में सक्रिय सेवाएं दी. संस्था ने मीरा-भायंदर सहित ठाणे जिला के अनेक ग्रामीण भागों में अपना सहयोग दिया.
भाविक ने बताया की मीरा-भायंदर तथा आसपास के क्षेत्रों में लगभग 350 परिवारों को अनाज व जरुरत की चीजे उपलब्ध करवाई. 50 लोगों को कम से कम भाव में कोरोना की दवाई के अलावा सबसे जरूरी इंजेक्शन उपलब्ध करवा कर दिया.साथ ही संस्था ने सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) के अपील पर मीरा-भायंदर महानगरपालिका वार्ताहर संघ में तथा भायंदर (वेस्ट) व मीरारोड पोस्ट ऑफिस व रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सेनेटायजर स्टैंड के अलावा सेनिटाइजर,मास्क,ग्लव्स का वितरण किया. संस्था ने विरार स्थित निर्धार प्रतिष्ठान में दिव्यांग बच्चों को बरमूडा,टी शर्ट व पंखे दिए. साथ ही संजीवनी अनाथ आश्रम में जरूरत के चीजे उपलब्ध करने के अलावा अनेक छोटे बड़े काम युथ फोरम के साथ मिलकर किये.भायंदर मेडिकल होलसेल एसोसिएशन के सौजन्य से संस्था ने फोरम के साथ मिलकर 75 पीपीइ किट आरपीएफ को तथा 10 हेलपेज इंडिया को दिया. संस्था खोपरा गांव के विकास के लिए फोरम के साथ काम करेगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें