क्षमा वीर पुरूषका आभूषण है :- विशुद्धमति माताजी

10 लक्षण महापर्व के पहले दिन उत्तम क्षमा धर्म की पूजा अर्चना 

टोंक :- श्री दिगंबर जैन नसिया परिसर के आसपास रहने वाले सभी परिवार जनो ने पर्यूषण पर्व के तहत प्रथम दिन गुरू मा विशुद्धमति माताजी के  ससंघ सानिध्य एवं मंगल आशीर्वाद से सभी ने घरों में पूजा अर्चना एवं महामंत्र णमोकार मंत्र की आराधना की इस मौके पर धार्मिक चैनल पारस चैनल एवं जिनवाणी चैनल अभिषेक एवं शांति धारा देखने के पश्चात घरों में पूजा अर्चना की जिसमे महावीरस्वामी, पदम प्रभु भगवान, शांतिनाथ भगवान,दश लक्षण पूजा, सोलह, उत्तम क्षमा धर्म की पूजा की गई इस मौके पर  गुरुमां की विशुद्ध मति माताजी के मंगल प्रवचन फेसबुक karunaadep ग्रुप  के माध्यम अपने  उद्बोधन में उत्तम क्षमा धर्म के बारे में बताते हुए कहा कि संसार में प्रत्येक मानव प्राणी लिए क्षमारुपी शास्त्र इतना आवश्यक  है कि जिनके पास यह क्षमा नहीं होती वह मनुष्य संसार में अपने इष्ट कार्य की सिद्धि नहीं कर पाता

 क्षमा धर्म वीर पुरुष का आभूषण है जिनके पास क्षमा रूपी  भी शास्त्र है उनका शत्रु क्या कर सकता है?बेरी को जीतने में देर नहीं लगती  क्षमावान हमेशा सुखी रहता है क्षमा वाले पुरुष का संसार में कोई शत्रु नहीं होता 

विशुद्ध माता जी का प्रतिदिन प्रात काल 7:30 बजे प्रवचन फेसबुक karunadeep  के माध्यम से होंगे

       संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम