600 से अधिक कोरोना वॉरियर्स होंगे सम्मानित

लायंस और सिटिजंस ऑर्गनाइजेशन का कार्यक्रम  

 

मुंबई :- महानगर में व्याप्त कोरोना कहर में काम करनेवाले पुलिस,डॉक्टर्स,सफाई कर्मचारी किसी योद्धा से कम नहीं हैं. आज इन्ही योद्धाओं   के बदौलत हम सुरक्षित हैं. इनका सम्मान हमारा और देश के हर नागरिक का सम्मान हैं. 

उपरोक्त विचार लायन सीए सुनील पाटोदिया (लायंस क्लब इंटरनेशनल ३२३१ ए३ के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक पद के लिये नामांकित) ने व्यक्त किये. मुंबई सेंट्रल में लायंस क्लब ऑफ़ चॉइस और सिटीजन्स ऑर्गनाइजेशन फॉर वेलफेयर (cow) की और से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. कार्यक्रम के प्रथम चरण की शुरुवात स्वतंत्रता दिन से की गई. इस कार्यक्रम में 600 से अधिक कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा. इसका उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता एंड  आभा सिंह ने किया. कार्यक्रम में  बेलिस रोड, बी.आई.टी. सेवा संघ के संतोष दौंडकर और लायन एन.के.देसाई की भूमिका सरहानीय रही.  

ब्रहन मुंबई महानगरपालिका, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और समाजसेवी संस्थाओं के उन  कोविड़ - 19 योद्धाओं को मास्क, सैनिटाइजर, शॉल और प्रशस्ति-पत्र देकर आभार जताया.इस अवसर लायन डिस्ट्रिक्ट 3231 A 3 के सेक्रेटरी कीर्ति अजमेरा, युवा अधिवक्ता आदित्य प्रताप आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पालन किया गया।कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम