हरीश पटेल सम्मानित
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ का कार्यक्रम
कोयंबतूर:- पिछले चार महीनों में 70 से ज्यादा बसों की प्रशासन से अनुमति की व्यवस्था,दो महीनों तक अन्नदान सेवा(रोज़ाना 200 व्यक्तियों के लिए),प्रवासी उत्तर भारतीयों के लिए यातायात व्यवस्था के साथ ही नगर भर में भूखों को भोजन की व्यवस्था आदि कर,कई हज़ार पानी की बोतलें,मास्क,सैनिटाइजर के साथ ही राहत कोष में राशि भी प्रदान करने वाले नगर के युवा समाज सेवी हरीश पटेल का श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन युवक संघ(कोयंबतूर)के पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया.
संघ अध्यक्ष ज्ञानचन्द खारीवाल ने शाल माला पहनाकर व उपाध्यक्ष गौतम धारीवाल प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।संघ संयोजक राजेश कुमार गादिया ने इस अवसर पर कहा कि समस्या के समय समाज के लिए तत्पर होकर कार्य करना ही समाज सेवी की खूबी है।महामारी कोरोना के शुरुआती समय जब पूरे विश्व मे भय व्याप्त था ऐसे कठिन समय मे बाहर निकलकर कार्य करना वाकई प्रशंसा के काबिल है।
अपने सम्मान करने हेतु संघ(कोयंबतूर) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा करना और उसका समाज से स्वीकार्यता मेरे लिए अभिमान का विषय है।मैं तो सेवा करता हूँ और उसके प्रतिफल की आशा नही करता हूं व युवक संघ के अभिनंदन से अभिभूत हूं.उन्होंने कहा की युवक संघ के समाज सेवा कार्य सभी के लिए अनुकरणीय है.ज्ञात हो पटेल पिछले 15 वर्षों से भाजपा के सक्रीय कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय हैं और राजनीति कभी भी उनके समाज सेवा में आड़े नही आयी. उन्हें हाल ही में भाजपा प्रदेश सचिव(अन्य भाषा प्रकोष्ठ)बनाया गया है।
(हिन्दी रिपोर्टर कोयंबटूर एवम् निलगिरी जिला)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें