संदेश

मई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिसने भक्तामर को समझ लिया वह हर समस्या का हल पा जाएगा

चित्र
विज्ञान और अध्यात्म की सेतु रचना है भक्तामर स्तोत्र आत्म-निर्जरा" और मानसिक डिटॉक्स का अचूक उपाय है भक्तामर। दीपक जैन / भायंदर भक्तामर स्तोत्र विज्ञान और अध्यात्म की सेतु रचना है,जिसने इसे समझ लिया वो समस्या का समाधान ढूंढ सकता है।आइए हम बात करते है डॉ. अनीश जैन से, जो एक प्राकृतिक चिकित्सक और इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त स्पिरिचुअल हीलर हैं। वह इंटरनेशनल भक्तामर हीलिंग एंड रिसर्च फाउंडेशन, नागपुर के संस्थापक भी हैं।हम समय समय पर आपको भक्तामर स्तोत्र के महत्व और इसके प्रभावों के बारे में और अधिक जानकारी प्रदान करते रहेंगे। प्रश्न 1: भक्तामर स्तोत्र क्या है और इसका महत्व क्या है? उत्तर :- भक्तामर स्तोत्र आचार्य मानतुंग कृत एक अद्भुत स्तोत्र है, जो जैन परंपरा में बहुत महत्वपूर्ण है। यह न केवल आध्यात्मिक उत्थान करता है, बल्कि न्यूरोसाइंस और मेडिकल साइंस को भी अपने प्रभाव से चकित करता है।अध्यात्म के मंत्रों के आगे विज्ञान भी झुकता हैं।एक साधारण पाठक भी जब इसका श्रवण करता है, तो 15 मिनट में मानसिक स्थिरता और आंतरिक प्रसन्नता अनुभव करता है यह अनुभव नहीं, प्रयोग से सिद्ध है। प्रश्न 2:- भक्ता...

गच्छाधिपति आचार्य कुलचंद्र सूरीश्वरजी (कसी) का चातुर्मास बोरीवली में

चित्र
28 जून को होगा भव्य प्रवेश मुंबई :- तपागच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा.के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C) म.सा आदि ठाणा का चातुर्मास मुंबई के उपनगर बोरीवली में हो रहा है। धर्मनगरी मुंबई के प्रांगण में बेमिसाल यह चातुर्मास श्री सौभाग्यवर्धक चीकुवाडी श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ के तत्वावधान में संपन्न होगा।गुरुदेव के साथ प्रखर प्रवचनकार, पंन्यास कुलदर्शन विजयजी,कुलरक्षित विजयजी।म.सा.आफ का भी प्रवेश शनिवार 28 जून को सुबह 08.30 बजे होगा।संपूर्ण चातुर्मास के मुख्य लाभार्थी सूर्याबेन भीखालाल शाह परिवार ह. मनिषभाई, मितेशभाई एवं समस्त परिवार (सुरभी परिवार)हैं। आयोजक आमंत्रक :- श्री सौभाग्यवर्धक चीकुवाडी श्वे. मू. तपा. जैन संघ-चीकुवाडी बोरीवली (वे.), मुंबई-400092

पंन्यास चारित्ररत्न विजयजी का चातुर्मास भायकला में

चित्र
29 जून को भव्य प्रवेश मुंबई :- शेत्रुंजय तीर्थ सम शेठ मोतीशा रिलीजीयस & चेरिटेबल ट्रस्ट,शेठ मोतीशा आदेश्वरजी जैन टेम्पल,श्री भायखला जैन संघ के प्रांगण में ज्ञानात्मक वर्षावास सूरि प्रेम-भुवनभानु समुदाय के परम पूज्य 451 दीक्षा दानेश्वरी आचार्य श्री गुणरत्न सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य श्रमणीगणनायक आचार्य श्री रश्मिरत्न सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य कविहदय पंन्यास प्रवर श्री हीररत्नविजयजी म.सा.तथा प्रवचन प्रभावक पंन्यास प्रवर श्री चारित्ररत्न विजयजी म.सा. आदि ठाणा-5 का चातुर्मास भायकला में हो रहा है। संघ के तत्वावधान में चातुर्मास प्रवेश 29 जून को सुबह 8 बजे  चातुर्मास प्रवेश भाववर्धक शुभसंदेश जैन संघ शुभ संदेश बिल्डींग, भायखला से होगा।पंन्यास प्रवर के साथ 485 शिष्याओं की गुरुमैया प्रवर्तिनी श्री पुण्यरेखा श्रीजी म.सा. के शिष्या सरल स्वभावी साध्वी श्री गुणज्ञरेखा श्रीजी म.सा. के शिष्या साध्वी भव्यज्ञरेखा श्रीजी म.सा. (बेन म.सा.) आदि ठाणा- 9 का भी प्रवेश होगा।भायंदर बावन जिनालय में ऐतिहासिक चातुर्मास के बाद शाहपुर में विशाल शिविर व विभिन्न संघों में धर्म आराधना कर 5 जून को सुन 7 बजे मुल...

10 हजार छात्रों को निःशुल्क जम्बो नोट बुक वितरण

चित्र
भोला भैरव भक्ति फाउंडेशन मीरा-भायंदर भायंदर :- सामाजिक संस्था भोला भैरव भक्ति फाउंडेशन (रजि.)ने हर साल की तरह इस वर्ष भी विभिन्न स्कूलों के लगभग 10 हजार से ज्यादा छात्रों को जंबो नोटबुक का वितरण किया।  भायंदर (वेस्ट) स्थित राजस्थान हॉल में हुए इस भव्य समारोह में नोटबुक के मुख्य लाभार्थी कान्तादेवी सुभाषजी खीमावत चेरिटेबल ट्रस्ट थे। विशेष सहयोगी में सज्जनबेन फुटरमलजी जैन, बसंतदेवी स्व. जीतमलजी कोठारी थे। भायंदर के अलावा फाउंडेशन ने राई,तलासरी आदि जगहों पर भी नोटबुक वितरित की। ज्ञात हो फाउंडेशन समाज सेवा, शैक्षणिक विकास, जीवदया, परोपकार एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा में डेढ़ दशक से समर्पित व सक्रिय हैं एवं हर वर्ष बड़े पैमाने पर जनसेवा एवं जीवदया तथा छात्रों के सहयोग के आयोजनकर्ता रहा हैं। संस्था के आयोजन को सफल बनाने में राकेश लोढा, मुकेश मेहता एवं किरण मेहता की अगुवाई में फाउंडेशन के सभी सदस्यों का सहयोग सदा रहा हैं। संस्था के राकेश लोढ़ा ने बताया कि प्रत्येक छात्र को आधा दर्जन जम्बो नोटबुक दी गई। इसके अलावा भी वर्ष भर के दौरान छात्रों को शैक्षणिक सहयोग किया जाता हैं।इस अवसर पर धार्मिक,...

वात्सल्यसुंदर विजयजी म.सा.संयमजीवन के 25 वर्ष के पूर्णाहूति पर कार्यक्रम

चित्र
पद्मविभूषण रत्नसूंदर सूरीश्वरजी की निश्रा में होगा। ठाणे :- राजप्रतिबोधक, पूज्य आचार्य श्री रत्नसुंदर सूरीश्वरजी महाराजा के प्राशिष्य रत्न सरल स्वभावी आचार्य श्री विजय पद्मसुंदर सूरीश्वरजी महाराजा के शिष्यरत्न सद्‌गुरु कृपापात्र, प्रवचनकार पंन्यास प्रवर श्री वात्सल्यसुंदर विजयजी म.सा. के संयम जीवन के 25 वर्ष के पूर्णाहूति अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। श्री राजस्थान जैन संघ टेंभी नाका, ठाणे संघ ने बताया कि 5 जून को सुबह 6 बजे से दीक्षा रजत जयंती के पूर्णाहुति निमित्त प्रभु भक्ति एवं संयम स्तवना से हृदय को भावविभोर बनाएँ ऐसे भव्य संयम सुवास महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया हैं।संघ ने महोत्सव निमित्त श्री राजस्थान जैन संघ, श्री ऋषभदेवजी महाराज जैन धर्म टेंपल और जाती ट्रस्ट,टेम्भी नाका, ठाणा (वेस्ट) ने सभी को पधारने की विनंती की हैं।स्वागतोत्सुक रत्नकुक्षी माता-पिता वर्षा पंकज दोशी,भावना मनीषभाई दडीया परिवार हैं।

जिनशासन और प्रशासन साधु साध्वियों की सुरक्षा के प्रति गंभीर हो

चित्र
दो दिनों में दो संतों का निधन दुःखद जिनशासन के दो अनमोल रत्नों का सड़क हादसे में देवलोकगमन (निधन) अत्यंत दुःखद है। यह घटना न केवल जैन समुदाय के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ा आघात है। पिछले कुछ वर्षों में जैन संतों की सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु की घटनाएं बढ़ रही हैं, जो चिंताजनक है। दो दिन में दो संतों का निधन :- पिछले दो दिनों में हमने परम पूज्य आचार्य श्री पुण्डरीकरत्न सूरीश्वरजी म.सा.व और श्री अभिनंदन मुनि की सड़क दुर्घटना में मृत्यु अत्यंत दुःखद है। इन दोनों संतों ने जिनशासन की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया था। उनकी मृत्यु से जैन समुदाय को बड़ा आघात पहुंचा है।ऐसे कई विद्ववान संतों को हमने सड़क हादसों में खोया हैं जिनमें गच्छाधिपति आचार्य विजय रत्नाकर सूरीश्वरजी म.सा.प्रमुख हैं।कई बड़े बड़े साधु साध्वी दुर्घटनाओं में बाल बाल बचे हैं। समस्या की जड़ :- 1. अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था :- जैन संतों की विहार के समय सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। 2. अवसंरचना की कमी :- सड़कों और यातायात व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। 3. जागरूकता की कमी :- समाज और सरकार में जैन संतों की सुरक्षा ...

रत्नसेन सूरीश्वरजी का चातुर्मास उदयपुर में

चित्र
4 जुलाई को भव्य प्रवेश उदयपुर :- परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री रामचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के श्री भद्रंकर विजयजी म.सा.के शिष्य रत्न ,साहित्य रत्न व 100 से भी अधिक किताबों के लेखक गोडवाड के गौरव, मरुधर रत्न, जैन हिन्दी साहित्य दिवाकर,परम पूज्य आचार्य श्री रत्नसेन सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा का वर्ष 2025 का चातुर्मास राजस्थान के उदयपुर शहर में होगा। श्री जैन श्वे. मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश 4 जुलाई को होगा।बहनों को चातुर्मास आराधना हेतू  तपस्विनी साध्वी श्री निर्मलरेखा श्रीजी म.सा. की सुशिष्या साध्वी श्री समर्पणलीना श्रीजी म. आदि ठाणा-4 का प्रवेश होगा।चातुर्मास दौरान अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे।संघ के अनुसार सामैया सुबह 8 बजे चौगान मंदिर से प्रारंभ होगा । बाहर से पधारने वाले महेमानों की आवास-निवास एवं भोजन की सुंदर व्यवस्था होगी व उनसे निवेदन है कि अपने आगमन की पूर्व सूचना 10-15 दिन  देंगे तो व्यवस्था करने में आसानी रहेगी।अधिक जानकारी के लिए संपर्क राजेश जावरिया 9829256648 अथवा डॉ. शैलेन्द्र हिरण से  9414159059 पर संपर्क करें। निम...

भायंदर में देवचंदनगर के निवासी करेंगे चुनाव का बहिष्कार

चित्र
पांच से 40 वर्ष पुरानी इमारतों के पुनर्विकास की समस्या को हल करने में कोई सहयोग नहीं कर रहा  भायंदर :- पश्चिम में स्टेशन रोड और बावन जिनालय मंदिर से सटे देवचंदनगर में लगभग 150 इमारतें हैं, जो 40 से 50 साल पुरानी हैं,जिनमें लगभग 1,000 परिवार रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर गुजराती और राजस्थानी जैन हैं। यहां की अधिकांश इमारतें जीर्ण-शीर्ण हैं और उन्हें पुनर्विकास की आवश्यकता है। हालांकि, राज्य सरकार द्वारा पांच साल के लिए क्लस्टर विकास की घोषणा के बावजूद, योजना के अनुसार काम नहीं हो रहा है और मानसून के करीब आने के साथ, इन निवासियों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। क्लस्टर पुनर्विकास का मुद्दा राज्य सरकार, स्थानीय जनप्रतिनिधियों या अन्य द्वारा हल नहीं किया गया तो आगामी चुनावों के बहिष्कार का निर्णय इस बैठक में लिया गया हैं।  भायंदर-पश्चिम में देवचंदनगर के पुनर्विकास की समस्या के समाधान के लिए रविवार को राणीसती मार्ग निवासी संघ द्वारा एक बैठक बुलाई गई थी। इस संबंध में स्थानीय निवासी मुकेश मेहता ने को बताया कि 'राज्य सरकार ने मलिन बस्तियों के क्लस्टर पुनर्विकास के लिए क्लस्टर य...

केसरियाजी तीर्थ के दर्शनार्थ गच्छाधिपति नित्यानंद सूरीश्वरजी

चित्र
सवीना व आयद तीर्थ में अनेक कार्यक्रम होंगे केसरियाजी तीर्थ (उदयपुर) :- विश्व प्रसिद्ध श्री केसरियाजी महातीर्थ में गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी म.सा. आदि ठाणा का मंगल पदार्पण हुआ । तीर्थ पेढ़ी के बैंड और भक्तों द्वारा किए गए ढोल की गूंजती ध्वनियों पर गुरुदेव का मंगल प्रवेश करवाया गया । सबसे पहले केसरिया बाबा के दरबार में पहुंच कर परमात्मा के अलौकिक दर्शन करके तन , मन , आत्मा को पावन किया । केसरिया बाबा के स्पर्श से आनंद की अनुभूति हुई व जी भर कर प्रभु को निहारा । प्रभु भक्ति के बाद सभी शिखर पर ध्वजारोहण करने के लिए पधारे व तीन प्रदक्षिणा देकर ध्वज पूजन किया गया । जयजय कार करते हुए ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर लुधियाना से बिट्टू रत्न,अरुण जैन दुग्गड, मुकेश जैन - जैन आर्मी स्टोर ,जगमिंदरजी, सतपाल जैन जंडियाला गुरु वाले , सुशील जैन हाई फ्लाई , विकास जैन केसरिया पैक , राजीश जैन बॉबी, विद्या विचार मंडल, आदिश जैन शिवपुरी लुधियाना, शांतिदूत भक्त मंडल लुधियाना , बीकानेर से गौतम सिपानी , झारड़ा (मध्य प्रदेश) से संघवी ललित लुंकड़ , जैन महासभा उदयपुर से कुलदीप नाहर , सवीना...

कोबा में तीन दिन की स्थिरता मुनि भगवंतो के लिए रही अविस्मरणीय

चित्र
पूण्य सम्राट के साथ बिताए प्रसंगों को किया याद कोबा :- गुजरात के गांधीनगर जिला में स्थित कोबा तीर्थ में पुण्य सम्राट गुरूदेव श्री विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा के शिष्य मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजयजी महाराज एवं मुनिराज श्री अजीतसेन विजयजी महाराज ठाणा 2 का पदार्पण हुआ व तीन दिन की स्थिरता तीर्थ में की  तीर्थ में बिराजमान राष्ट्रसंत आचार्य श्री विजय पद्मसागर सूरीश्वरजी म.सा.,आचार्य श्री अजयसागर सूरीश्वरजी म.सा., आचार्य श्री प्रशांतसागर सूरीश्वरजी म.सा. के दर्शन वंदन कर आत्मीय मिलन किया।चर्चा के दौरान राष्ट्रसंत ने पुण्य सम्राट गुरूदेव श्री के बिते उनके अनेक प्रसंग सुनाये। प्रसंगों का उल्लेख करते समय अनेक बार पुण्य सम्राट गुरूदेव की विरह वेदना उनके मुख पर दिखाई दी। तीर्थ स्थिरता दरमियान मुनि भगवंतो ने वहां पर स्थित विशाल ज्ञान भंडार का अवलोकन एवं अध्ययन किया तथा लाखों हस्तलिखित ग्रंथ एवं प्रकाशित ग्रंथों की सुक्ष्म जानकारी प्राप्त की। ज्ञान भंडार का अवलोकन करवाने के लिए वहां के व्यवस्थापक एवं पंडितवर्य ओर कर्मचारीयों ने अपना समय मुनि भगवंतो के साथ बिताया।

महारेरा ने लगभग 19,000 इस्टेट एजेंटों का लाइसेंस रद्द किये

चित्र
ट्रेनिंग, परीक्षा देना हैं अनिवार्य मुंबई :- महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (महारेरा) ने पारदर्शिता और पेशेवरता को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा नियामक कदम उठाया है। महारेरा ने 18,693 संपत्ति ब्रोकरों का पंजीकरण रद्द कर दिया है। यह कार्रवाई लाइसेंस के नवीनीकरण न करने और अनिवार्य प्रशिक्षण और प्रमाणीकरण को पूरा न करने के कारण की गई है। महारेरा के अनुसार, मई 2017 में अपनी स्थापना के बाद से, 50,673 से अधिक एजेंटों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से केवल 31,980 सक्रिय हैं। रद्द किए गए पंजीकरणों में मुंबई शहर से 2,463 एजेंट, मुंबई उपनगरों से 5,538, ठाणे से 4,303 और पुणे से 3,476 एजेंट शामिल हैं। महारेरा ने एजेंटों के लिए रियल एस्टेट (रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट) एक्ट, 2016 के तहत प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया है। प्रशिक्षण में मॉडल सेल एग्रीमेंट, अलॉटमेंट लेटर, कार्पेट एरिया की परिभाषाएं और डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं। इस कार्रवाई से पता चलता है कि महारेरा नियामक अनुपालन को बढ़ावा देने और उपभोक्ता विश्वास और उद्योग की अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

श्री वरकाणा पार्श्वनाथ बावन जिनालय जैन तीर्थ पर पूनम का मेला

चित्र
शांतिबाई जुहारमलजी ऋषभगोता कोठारी परिवार हैं लाभार्थी वरकाणा :- गोडवाड की पंचतिर्थी का मुख्य तीर्थ एवं गोडवाड की राजधानी श्री वरकाणा पार्श्वनाथ बावन जिनालय जैन तीर्थ की पावन धरा पर ज्येष्ठ पुनम की ययात्रा 11 जून को होगी।आजीवन कायमी पूनम के लाभार्थी विठुडा पीरान निवासी शांतिबाई जुहारमलजी ऋषभगोता कोठारी परिवार है। कोठारी परिवार ने पूनम पर दर्शन को आनेवालों को नास्ता-नवकारसी का लाभ लेने की विनंती की हैं।श्री वरकाणा पार्श्वनाथ जैन तीर्थ ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष रमेशकुमार जे. कोठारी व सचिव अशोक जे. तापडीया ने भी भक्तों से पधारने की विनंती की है।

आचार्य अभयशेखर सूरीश्वरजी का चातुर्मास बेंगलुरु में

चित्र
5 जुलाई को होगा भव्य प्रवेश बेंगलुरु :- श्री मुनिसुव्रत कुमारापार्क जैन संघ के तत्त्वावधान में नवनिर्मित सुराणा साधना संकुल में तार्किक शिरोमणि,परम पूज्य आचार्य श्री प्रेम-भुवनभानु सूरी समुदाय के सुविशुद्ध संयमी, श्रमणीगणनायक आचार्य श्री अभयशेखर सूरीश्वरजी म. सा. युगप्रधानाचार्य सम परम पूज्य श्री चंद्रशेखर विजयजी म. सा. के शिष्यरत्न मुनिराज श्री गुणहंस विजयजी म. सा. गणिवर्य आदि ठाणा का प्रथम चातुर्मीस का पावन अवसर होने पर संघ में जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं। गुरुदेव का चातुर्मास प्रवेश शनिवार 5 जुलाई को विजय मुहूर्त में होगा।बहनों को चातुर्मास आराधना कराने हेतू परम पूज्य  धर्मप्रेमिका साध्वी श्री संस्कारनिधि श्रीजी म. सा.आदि ठाणा पधारेगी। चातुर्मास स्थल :: सुराणा साधना संकुल, 81, रेल्वे पैरेलेल रोड. कुमारापार्क वेस्ट, बैंगलुरु

सुराणा साधना संकुल स्थित श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जिनालय के अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव

चित्र
एकादशाह्निका महोत्सव का आयोजन बेंगलुरु :- मुनिसुव्रत कुमारापार्क जैन संघ, बेंगलुरु के तत्त्वावधान में श्रीमती भवरीबाई घेवरचंदजी सुराणा परिवार द्वारा स्वद्रव्य से निर्मित सुराणा साधना संकुल स्थित श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जिनालय के अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव निमित्त एकादशाह्निका महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है।प्रतिष्ठा, अंजनशलाका को यादगार व ऐतिहासिक बनाने हेतू तैयारियां चल रही है। कार्यक्रम के निमंत्रक दिलीप सुराणा ने बताया कि महोत्सवतार्किक शिरोमणि, श्रमणीगणनायक परम पूज्य आचार्य श्री अभयशेखर सूरीश्वरजी म. सा.,शासनप्रभावक, आचार्य  श्री हीरचन्द्र सूरीश्वरजी म. सा.,मुनिराज श्री गुणहंस विजयजी म. सा.,गणिवर्य श्री विनयशेखर विजयजी म. सा., गणिवर्य श्री आगमशेखर विजयजी म. सा., गणिवर्य श्री जयभानुशेखर विजयजी म. सा.,गणिवर्य आदि सुविशाल श्रमण वृन्द के अलावा आचार्य श्री की आज्ञानुवर्तिनी धर्मप्रेमिका साध्वीवर्या श्री संस्कारनिधि श्रीजी म. सा., गुर्वीज्ञानिधि श्रीजी म. सा.,श्री हर्षज्योतिश्रीजी म. सा. मौनज्योति श्रीजी म.सा., लब्धिवर्धना श्रीजी म.सा., तीर्थनिधि श्रीजी म. सा., अर्हवर्षी श्रीजी...

निशुल्क नोटबुक वितरण कार्यक्रम 25 मई को

चित्र
भोला भैरव भक्ति फाउन्डेशन का कार्यक्रम भायंदर :- भोला भैरव भक्ति फाउन्डेशन की और से हर साल की तरह इस साल भी निशुल्क नोटबुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।यह पहले आओ - पहले पाओ होगा।इसमें रजिस्ट्रेशन करके आना अनिवार्य है। फाउंडेशन के मुकेश मेहता व राकेश लोढ़ा ने बताया कि रविवार 25 मई को भायंदर (वेस्ट)स्थित राजस्थान हॉल में होनेवाले कार्यक्रम के लिए फॉर्म भरना अनिवार्य हैं। मेहता ने कहा कि नीचे दिये गये स्कुलों के अलावा अन्य स्कूलों के बच्चों को भी निःशुल्क (फ्री) नोट बुक दी जाएगी जिसमें (1) मीरा-भाईंदर महानगर पालिका स्कुल (सभी शाखाएँ) ( (2) भाईंदर सेकेन्ड्ररी हाई स्कुल (3) होलीक्रोस स्कुल (4) जे. एच. पोद्दार हाई स्कुल सुबोध विद्यालय स्कुल (9) सेन्ट. विनसेंट डी पोल स्कुल (10) सेन्ट.झेवीअर हाई स्कुल (5) डिसल्वा हाई स्कुल (6) मंजुला विद्यालय हाई स्कुल (7) निर्मला निकेतन हाई स्कुल (8) (11) मेट्रीक हाई स्कुल (12) कारमल लाईट हाई स्कुल (13) रुबिना ऐकेडमी स्कुल (14) डोन बास्को हाई स्कुल (15) अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाई स्कुल(16) रॉजनिल प्री-प्राईमरी स्कुल (17) माउन्ट मेरी स्कुल (18) न्यु र...

कूपर हॉस्पिटल को एंडोस्कोपी मशीन देगा लायंस

चित्र
लायंस क्लब ऑफ मुंबई मेट्रो का कार्यक्रम मुंबई :- सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय लायंस इंटरनेशनल के तहत कार्यरत लायंस क्लब ऑफ मुंबई मेट्रो, रीजन 3, ज़ोन 6, डिस्ट्रिक्ट 3231A3 ने स्थायी सेवा परियोजना के तहत शहर के प्रतिष्ठित कूपर म्युनिसिपल्टी हॉस्पिटल को एंडोस्कोपी मशीन देने का निर्णय लिया है। क्लब के अध्यक्ष लायन सीए अभिषेक बागड़िया व क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन संतोष अतुल गोयल ने बताया कि यह कार्यक्रम शनिवार, 24 मई को सुबह 11 बजे संपन्न होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन डिस्ट्रिक्ट के कोषाध्यक्ष लायन चेतन शाह होंगे।विशेष अतिथि उद्यमी और एरीज फाइनेंशियल एडवाइजर्स के विपुल इस गोयल, व डॉ. नितिन गायकवाड़, अधीक्षक/एचओडी होंगे।  क्लब ने लायन अभिषेक बागड़िया, लायन संतोष अतुल गोयल, लायन सुनील मेहरा,लायन किरन मेहरा,लायन विजय भुजबल,लायन माधुरी भुजबल,लायन नीलेश सोनी,लायन राम भाटिया,लायन संदीप सिंघानिया का विशेष आभार व्यक्त किया हैं।क्लब के पदाधिकारियों में  लायन सांकलचंद चौहान सीनियर मैनेजिंग ट्रस्टी,लायन अतुल गोयल मैनेजिंग ट्रस्टी हैं। लायन सीए अभिषेक बागड़िया व लायन संतोष अतुल गोयल ने कहा...

समस्त जैन समाज के हितार्थ आदर्श विवाह

चित्र
2 लाख 51 हजार में होगी शादी पुना :- शहर में आदर्श विवाह संस्थान द्वारा,समस्त जैन समाज के हितार्थ - सूंदर एवं आदर्श विवाह का आयोजन किया जा रहा हैं।शादी के बेहिसाब खर्चो से और फिजूल के दिखावे की परंपरा को कम करने एवं मध्यम परिवारों की सहूलियत के मद्देनजर,संस्थान द्वारा समाज के लड़के-लड़कियों की शादी करवाने का बीड़ा उठाया है,और वो भी सारा इंतजाम अच्छी जगह,अच्छे कैटरर्स,और सभी अच्छे इंतजाम के साथ,बैंड बाजा,और संगीतकार की मौजूदगी में होगा विवाह का गठबंधन। संस्था के नरेंद्र परमार ने बताया कि शादी का नकरा मात्र 2लाख 51हजार है, जिसमें बैंड बाजा और घोड़ी,पंडितजी,एवं फेरा सामग्री,30 साफा,स्टेज सजावट,एवं रिसेप्शन एवं फेरा मंडप,माइक साउंड सिस्टम,2+2  रूम,वरमाला हेतु 2हा,रजैन भोजन व्यवस्था,सुबह का नाश्ता 8 आइटम,दोपहर का भोजन 21आईटम,शाम को हाई टी 8 आईटम होगी।उन्होंने बताया किशादी के इस पैकेज में दोनों पक्षो के 200 मेहमानों की व्यवस्था होगी व परिवार की जरूरत अनुसार कुछ कार्यक्रमो में बदलाव किया जा सकता है।विशेष नियम में शादी फेरे का मुहूर्त एवं रिसेप्शन दिन के समय  ही सम्पन्न होंगे।सूर्यास्त के...

प्रियदर्शनाजी म. सा. का समाधिपूर्वक संथारा व्रत पूर्णाहुति

चित्र
शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार पुना :- ध्यानसाधिका, सजग संथारा आराधीका डॉ.पूज्य श्री प्रियदर्शनाजी म. सा. का समाधिपूर्वक ६८ दिन तक संलेखना व्रत चल रहा था जिसकी आज 22 मई गुरुवार दोपहर 3.45 बजे उत्कृष्ट परिणाम के साथ संथारा व्रत की पूर्णाहुति हूई।साध्वीजी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को सुबह 9 बजे होगा। विशाल साध्वी मंडल के उपस्थिती  मे, कोथरूड संघ, मयूर कॉलनी की अथक सेवा भाव से सतत तप जप के जयघोष मे उत्कृष्ट भावो के साथ  पूर्णाहुति हूई हे। ऐसी ऊच्च आत्मा का म्रृत्यु महोत्सव- अपूर्व रहा।संघ ने सभी से 11 नवकार मंत्र का जाप करने की अपील की है।आप दर्शन आज रात को १० बजे तक और कल सूबह ६ बजे से कर सकते हैं।पुरुषो के लिए सफेद ड्रेस और महिलाओ के लिए लाल चुंदडी हैं। पालखी स्थल :- कोथरुड श्री संघ,श्री वर्धमान सांस्कृतिक प्रतिष्ठान,मयूर कॉलनी, कोथरूड ,पूना 411038

चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी का चातुर्मास करी रोड मुंबई में

चित्र
भव्य चातुर्मास प्रवेश 7 जुलाई को मुंबई :- महानगर के लालबाग स्थित अविघ्न इस्टेट के पावन प्रांगण में जाप-ध्यान-निष्ठ, जन-जन के श्रद्धा के केन्द्र, श्री नाकोड़ा भैरव दर्शन धाम महातीर्थ (ढेकाले) मुंबई के प्रेरक, मुंबई नगर में 153 जिनालयों के प्रतिष्ठाकारक, राष्ट्रसंत, आचार्य गुरुदेव श्री चन्द्रानन सागरसूरीश्वरजी म. सा.का चातुर्मास मुंबई के करी रोड में हो रहा है। आत्मोत्थानकारी वर्षावास 2025 का आयोजन श्री अविघ्न इस्टेट श्री मुनिसुव्रत स्वामी श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में होने जा रहा हैं।गुरुदेव के साथ 7 जुलाई को सुबह 9 बजे प्रवर्तक मुनिराज श्री हरीशचन्द्र सागरजी म.सा., कार्यदक्ष मुनिवर श्री मननचन्द्र सागरजी म.सा. आदि श्रमण वृन्द के साथ विदुषी साध्वी श्री कल्पिता श्रीजी म.सा.,विदुषी साध्वी श्री चारुता श्रीजी म.सा. (बेन म.सा.) आदि श्रमणी वृन्द का भी भव्यातिभव्य चातुर्मास प्रवेश होगा। संघ ने बताया कि चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह है व जोरदार तैयारियां चल रही हैं।चातुर्मास में प्रतिदिन प्रवचन प्रात: 9.15 से 10.30 बजे तक,गुरुपूर्णिमा गुरुवार, 10 जुलाई को होगी।स्वागत या...

पद्मभूषणरत्न सूरीश्वरजी का चातुर्मास श्री शिवपुर-मातमोर महातीर्थे में

चित्र
भव्य चातुर्मास प्रवेश 4 जुलाई को शिवपुर-मातमोर (मध्यप्रदेश) :- श्री भुवनभानु सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के आचार्य श्री वीररत्न सूरीश्वरजी म.सा.के गुरुकृपा प्राप्त,आचार्य श्री पद्मभूषणरत्न सूरीश्वरजी म.सा.का चातुर्मास मध्यप्रदेश के देवास जिले में स्थित श्री शिवपुर - मातमोर महातीर्थे में हो रहा है। श्री माणिभद्रवीर त्रिभुवनभानु पार्श्वनाथ जैन श्वे. तीर्थ के तत्वावधान में आचार्य श्री का चातुर्मास प्रवेश 4 जुलाई को होगा।उनके साथ पंन्यास प्रवर श्री ऋषभरत्न विजयजी म.सा., मुनिराज श्री भावरत्न विजयजी म.सा.,मुनिराज श्री शौर्यरत्न विजयजी म.सा. आदि ठाणा तथा महिलाओं को धर्म आराधना कराने हेतू साध्वी श्री विजयप्रभा श्रीजी म.सा. आदि व साध्वी भक्ति रेखा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा पधारेगी। आचार्य श्री ने कहा कि प्रभु सान्निध्य में, गुरु तीर्थ में चातुर्मास का अनूठा अवसर व आराधना करने का अनूठा अवसर है।उन्होंने कहा कि आकृतिक संपदा से संपन्न, अलौकिक उर्जा से उर्जान्वित त्रिलोकपति श्री त्रिभुवनभानु पार्श्वनाथ प्रभु के सान्निध्य में परमार्थरसिक उपकारी गुरुदेव श्री "वीरूदादा" की पावन तीर्थ भूमि श्री शिवपुर...

अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस पर फुटपाथ पर बैठे जरूरतमंदों को निशुल्क चाय पिलाई जीवन लाल जैन ने

चित्र
कोरोना काल से प्रेरित होकर नियमित जरूरतमंदों को अपने खर्च से निशुल्क चाय पिलाकर खुश कर देते हैं.. नागदा :- 21 मई  को  अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस अवसर पर समाजसेवी एवं मानव सेवा को अपना धर्म समझने वाले जीवनलाल जैन द्वारा फुटपाथ पर रहते जरूरतमंदो को निशुल्क विशेष चाय पिलाई गई। जैन ने बताया कि अपने धर्म की शिक्षा का अनुपालन करते हुए जीवदया एवं मानव सेवा को परम धर्म मानते हैं तथा विगत कोरोना काल में जब लोगों को खान एवं अन्य कहीं वस्तुओं के लिए परेशानी उठाना पड़ी ऐसे समय में उन्हें मानव सहायता एवं जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान देने के लिए निशुल्क चाय पिलाकर उन्हें खुश कर देते हैं। 21 मई, विश्व चाय दिवस के स्थानीय इष्ट मित्रों द्वारा जीवन लाल जैन का स्वागत किया गया तथा उनके नियमित सेवा कार्य की सराहना की गई। जैन अपनी नियमित आय का एक तिहाई हिस्सा मानव सेवार्थ कार्यों में निशुल्क चाय सेवा देकर समर्पित करते हैं और ईश्वर का धन्यवाद देते हैं कि ईश्वर ने उन्हें इस लायक बनाया। प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान दीपक दलाल, राजेश जैन, निलेश मेहता पत्रकार, सुनील कुमार उपाध्याय, नंदकिशोर पोरवाल, कन्हैय...

साध्वी डॉ अमृतरसाश्रीजी का चातुर्मास जावरा में

चित्र
4 जुलाई को होगा भव्य प्रवेश मोहनखेड़ा तीर्थ (मध्यप्रदेश) :- युगप्रभावकाचार्य  श्री विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराजा के पट्टधर, गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरिश्वर जी म.सा. व आचार्य श्री विजय जयरत्न सुरिश्वरजी म. सा. की आज्ञानुवर्तिनी  परम पूज्य  साध्वी भुवन प्रभाश्रीजी महाराज साहब की सुशिष्या डॉ. अमृतरसा श्रीजी आदि ठाणा 3 का चातुर्मास मध्यप्रदेश के जावरा नगर में हो रहा हैं। चातुर्मास प्रवेश मुहुर्त लेने जावरा श्रीसंघ अध्यक्ष अजित चत्तर के नेतृत्व मे परिषद अध्यक्ष सुमित दसेड़ा,सलाहकार नगीन सकलेचा,महासचिव अशोक नवलखा, कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन पारस सकलेचा,अशोक कटारिया,ज्ञानचंद चत्तर, पीयूष मुणत आदि की उपस्थिति में साध्वीजी ने जावरा में चातुर्मास प्रवेश हेतु 4 जुलाई का मुहुर्त श्रीसंघ को प्रदान किया।यह जानकारी मीडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने दी।

गौ रक्षक नीलेश मुनि का चातुर्मास कोलाबा में

चित्र
धार्मिक सामाजिक कार्यों का होगा आयोजन मुंबई :- त्रिस्तुतिक समुदाय के विश्व पूज्य आचार्य श्री राजेंद्र सूरीश्वरजीकी पाट परंपरा के क्रांतिकारी, गोरक्षक, राष्ट्रसंत मुनि श्री नीलेशचंद्र विजयजी म.सा. का चातुर्मास कोलाबा में हो रहा हैं। श्री आदेश्वरजी महाराज जैन टेंपल एंड चैरिटी ट्रस्ट द्वारा संचालित कोलाबा आराधना भवन में चातुर्मास करने के लिए श्री कोलाबा जैन संघ द्वारा मुनि श्री को विनंती की गई।संघ से प्रकाशभाई, जयंतीलालजी, विनोदभाई, भरतभाई, मुकेशभाई, आदेश्वरजी के ट्रस्टी पारसभाई झवेरी एवं पारसमल ताराचंदजी, हंसमुखभाई, सुरेशभाई, दीपक ज्योति टॉवर के चेयरमैन श्री चंपकभाई गुर्जर, रमेश एम जैन (गुढ़ा बालोतान), किरण जैन (हीरो) आदि ने विनंती की। श्रावकों की प्रबल इच्छा को सम्मान देते हुए मुनिवर ने अनुमति चातुर्मास की अनुमति प्रदान की।उनके चातुर्मास घोषणा के बाद संघ में उत्साह का वातावरण हैं।

जैन पत्रकार संपादक संघ का कोटा संभाग के संयोजक बने पारस जैन

चित्र
पिछले 35 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय             कोटा (राजस्थान) :-  जैन युवा पत्रकार गौरव, सर्व श्रेष्ठ संवाददाता अवार्ड विजेता,जैन धर्म प्रचारक राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा वर्तमान के श्रवण कुमार की उपाधि से अलंकृत व अपनी सुरीली आवाज में भावपूर्ण शानदार भजनों की प्रस्तुति देने वाले विगत 35 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पारस जैन "पार्श्वमणि" पत्रकार  को अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ  कोटा संभाग का संयोजक मनोनीत किया गया है ।  जैन ने बताया कि कोटा, बूंदी बारां, झालावाड़ कार्य क्षेत्र रहेगा।  पंकज जैन जयपुर ने बताया कि "पार्श्वमणि" ने संपूर्ण भारत की शिक्षण संस्थाओं में मेरी भावना को लागू किया जाए विषय को उठाया हुआ है। मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूल के 7 वी क्लास के हिन्दी विषय में प्रथम एक नंबर इसको रखा है। अभी भी ये मुहिम चल रही है। आपने जीवन में प्रथम बार विद्या सागर जी महाराज के दर्शन कर उनको उसी दिन आहार देने का परम सौभाग्य भी मिला हुआ है। न्यास अध्यक्ष मिलाप चं...

सभी उपचार हेतु सामूहिक मंत्र जाप अनुष्ठान का आयोजन

चित्र
भगवान पार्श्व कल्याणक के शुभ अवसर पर होगा मुंबई :- रोगों और व्याधियों के उपचार के लिए मंत्रों के सामूहिक जाप का आयोजन त्रिलोकनाथ,भगवान पार्श्व कल्याणक के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया है।  श्री चन्द्रप्रभुस्वामी श्वे.जैन संघ शान्तवाडी के तत्वावधान में अंधेरी (वेस्ट) में गुरुवार, 22 मई को सुबह 7 बजे से तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा. के आजीवन चरणोपसक व श्री भगवान पार्श्वनाथ के परम भक्त, गच्छाधिपति आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा., पंन्यास कुलदर्शन विजयजी (K.D.) म.सा., कुलरक्षित विजयजी म.सा.की निश्रा में होंगे। कुलदर्शन विजयजी ने कहा कि आज के कठिन समय में भी यह मंत्र जाप अनुष्ठान निश्चित रूप से सभी शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्याओं को हल करने में मदद करेगा तथा आप मन की शांति और खुशी का लाइव अनुभव करने के लिए इस सामूहिक जाप में अवश्य आएंगे।उन्होंने कहा कि भाई, बहन, बच्चें सभी इस जप में शामिल हो सकते हैं। (शुद्द कपड़े पहनकर आएं)।कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभाव नवकारसी का लाभ अवश्य दें। आयोजक - शुभ स्थान :- श्री चन्द्रप्रभुस्वामी श्वे.जैन संघ शान्तवाडी...

नागदा ग्राम पंचायतों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

चित्र
ग्रामीणों को हर मदद का आश्वासन नागदा:- आज भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह यादव एवं उनकी टीम द्वारा नागदा तहसील की ग्राम पंचायत टकरावदा एवं नायन का दौरा किया गया जहां ग्रामीण जनों की समस्या सुनी गई एवं उनसे कहा गया कि आप अपनी शिकायत संगठन के शिकायत पत्र पर दें ताकि आपकी समस्या का निदान संगठन के द्वारा करवाया जा सके। राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव ने दोनों ग्राम पंचायत में लोगों को उनके मुलभुत अधिकारों के बारे में बताया  संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश विश्वकर्मा ने ग्रामीण जनों को उनके अधिकारों के बारे में अवगत करवाया और कहा कि ग्राम क्षेत्रों मे साफ सफाई आपका मुलभुत अधिकार है,आप सरपंच या सचिव से बोलकर अपने ग्राम क्षेत्रों कि सफाई करवा सकते है।यादव ने कहा कि अगर उनके द्वारा मना किया जाता है तो आप हमारे संगठन के पदाधिकारीयों से संपर्क करें हम आपकी समस्या का निराकरण करवाएंगे।उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह पवार ने कहा कि हम सभी की समस्याओं का समाधान निशुल्क करते हैं हमारे संगठन का नारा है जब कोई न सुने तो हमें चुने।  संगठन के कार्यकारिणी सदस्य मनीष गुप्ता द्वारा शिकायत...

सम्मान करना है तो आत्म कल्याण का करो :- गौरव जाट

चित्र
5 जून को बदनावर में होगी दीक्षा जीवन जैन नागदा जं. :-  मध्यप्रदेश के बदनावर नगर में पूज्य गुरूदेव बुद्धपुत्र श्री जिनेन्द्रमुनिजी म.सा. के चरणों में 5 जुन को दीक्षा लेने वाले मुमुक्षु भाई गौरव जाट का भव्य आत्मीयता एवं सादगी के साथ जीवदया समिति से भव्य वरघोडा निकाला गया।  विभिन्न मार्गो से होता हुआ महावीर भवन पर समाप्त हुआ।हर  मार्ग पर दीक्षार्थी का समाजजनों द्वारा बहुमान किया गया। । प्रातः स्थानकवासी समाज द्वारा सकल जैन समाज का नवकारसी आयोजन किया गया था।वरघोड़ा नारो की गुंज के साथ महावीर भवन में धर्मसभा के रूप में परिवर्तित हुआ। दीक्षार्थी का बहुमान स्थानकवासी संघ, मूर्तिपूजक संघ, दिगंबर जैन संघ, बहुमण्डल, सोश्यलग्रुप, महिला मण्डल आदि ने किया।  धर्मसभा में तीनो संघो के अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला, मनीष व्होरा, सुनिल जैन ने भी अपने विचार रखे। उज्जैन जिला ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजेश धाकड, विधायक डॉ. तेजबहादुरिंसह चौहान,पूर्व ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड, सुरेन्द्र पितलिया, चंद्रशेखर जैन, विपिन वागरेचा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। वरघोड़ा यात्रा में अन्य समाजजनो ...

भायंदर और मीरा रोड स्टेशनों का निरीक्षण कर नरेश म्हस्के ने दिया निर्देश

चित्र
अधूरे काम होंगे शीघ्र पूरे। भायंदर :-   शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने आज रेल यात्रियों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में भायंदर और मीरा रोड स्टेशनों का निरीक्षण किया। एक तरफ जहां उन्होंने अधूरे और अव्यवस्थित कार्यों के लिए रेल अधिकारियों को डांट लगाई वहीं अच्छे काम के लिए मीरा रोड के स्टेशन मास्टर का सम्मान भी किया।सांसद ने सबसे पहले भायंदर स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने लंबी दूरी की गाड़ियों के ठहराव को लेकर बढ़ाए जा रहे प्लेटफार्मों की लंबाई का निरीक्षण कर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। शिवसेना नेता विक्रम प्रताप सिंह द्वारा राजस्थान जाने वाली गाड़ियों तथा जौनपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को भायंदर स्टेशन पर ठहराव को लेकर की गई मांग के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस दिशा में सकारात्मक काम चल रहा है।  एस्केलेटर तथा लिफ्ट की समस्या को 10 दिनों के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। रेल यात्रियों के लिए बने टॉयलेट की गंदगी को देख बेहद नाराज हुए नरेश म्हस्के ने डीआरएम पंकज सिंह तक को खरी खोटी सुनाई। भायंदर स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद वे लोकल ट्रेन द्वारा मीरा रोड...

वल्लभ समुदाय के गुरु भगवंतों का मिलन

चित्र
गच्छाधिपति बड़े भाई से मिले नाणा (राजस्थान) :- पंजाब केसरी,परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति,श्रुत भास्कर,आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी म. सा. का आचार्य श्री जयानंद सूरीश्वर जी महाराज (बड़े भैया) से पाली जिला के नाणा गांव में मधुर मिलन हुआ व कहा जा रहा है कि दोनों के बीच अनेक विषयों पर चर्चा हुई। ज्ञात हो जयानंद सूरीश्वरजी म.सा.गच्छाधिपति के बड़े भाई हैं।दोनों की मुलाकात लंबे अंतराल के बाद हुई।

कुलबोधि सूरीश्वरजी का चातुर्मास चेन्नई में

चित्र
विभिन्न जैन संघों में बरसेगी प्रवचन धारा चेन्नई :- जिनशासन शिरताज परम पूज्य आचार्य श्री भुवनभानु सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के प्रखर प्रवचनकार आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा का 2025 का चातुर्मास चेन्नई शहर में हो रहा है।आचार्य श्री का चातुर्मास प्रवेश 28 जून को साहूकार पेठ में होगा। चातुर्मास पूर्व शहर के अलग अलग संघों में गुरुदेव की प्रवचनमाला शुरू हुई हैं।प्रवचन का समय सुबह 10 से 11 होगा जिसमें 15 से 19 मई श्री वेपेरी जैन संघ,20 से 22 मई बीन्नी नोर्थ टाउन जैन संघ,23 से 25 मई SPR सीटी संघ,24 से 25 May TVH लुंबिनी जैन संघ,26,27 मई AMKM जैन मेमोरियल ट्रस्ट, 28 से 31 मई किलपाक जैन संघ,1 से 4 KLP जैन संघ, 5 जून जय जिनेन्द्र अपार्टमेंट चुले,6 से 8 जून ओसवाल गार्डन,9 से 12 जून चुले जैन संघ,13,14 जून SPR मिन्ट जैन संघ, 15,16 जून कोंडी तोप - नवग्रह मंदिर,17 से 19 जुन माम्बलम जैन संघ,20 व 21 जून मैलापुर जैन संघ,22 जून गुजराती जैन वाडी, साहुकार पेठ,25 जून धर्मनाथ मंदिर, अम्मनकोईल तथा राजेन्द्र भवन, साहुकार पेठ में 28 जून को भव्य नगर प्रवेश होगा। संघ ने निवेदन किया है कि गुरुदेव क...

ई. श्रीनिवास पश्चिम रेलवे के नए रेल सुरक्षा आयुक्त (DSC)

चित्र
  मुंबई का कार्यभार ग्रहण किया मुंबई :- भारतीय रेल सिगनल इंजीनियर्स सेवा (IRSSE) के 1994 बैच के वरिष्‍ठ अधिकारी ई. श्रीनिवास ने हाल ही में पश्चिमी सर्किल, मुंबई के रेल सुरक्षा आयुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्रीनिवास को भारतीय रेल में लगभग तीन दशकों का समृद्ध और विविध अनुभव प्राप्‍त है। आपने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा, रांची से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। आपने INSEAD, सिंगापुर और ICLIF, कुआलालंपुर, मलेशिया में प्रतिष्ठित एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम भी पूरा किया है। श्रीनिवास ने अपना शानदार करियर दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद में सहायक सिगनल और दूरसंचार इंजीनियर के रूप में शुरू किया। पिछले कई वर्षों में आपने विभिन्न क्षेत्रीय रेलों में विविध महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं। आपके उल्लेखनीय कार्यों में दक्षिणी सर्किल, बेंगलुरु में रेल सुरक्षा उपायुक्त (तकनीकी) के रूप में आपका कार्यकाल शामिल है, जहां आपने दक्षिण रेलवे, दक्षिण पश्चिम रेलवे और बेंगलुरु, चेन्नई और कोच्चि में मेट्रो रेल प्रणालियों में सिगनलिंग प्रणालियों के सुरक्...

महेन्द्रसागर सूरीश्वरजी का भायंदर में आगमन

चित्र
17 मई को होगा प्रवेश भायंदर :- जिनशासन प्रभावक, पुण्यवंत महापुरुष, राष्ट्रसंत परम पूज्य आचार्य श्री पद्मसागर सूरीश्वरजी महाराजा के प्रशिष्य प.पू. जापनिष्ठ आचार्य देव श्री विवेकसागर सूरीश्वरजी म.सा. JMG प्रेरक, कर्नाटक कोहिनूर, प्रवचन प्रभावक आचार्य श्री महेन्द्रसागर सूरीश्वरजी महाराज साहेब आदि ठाणा-09 भायंदर पधार रहे हैं। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय जैन संघ के तत्वावधान में आचार्यश्री का मंगल प्रवेश 17 मई को सुबह 8 बजे होगा।प्रवेश के बाद धर्मसभा होगी।कार्यक्रमलाभार्थी परिवार श्री भायंदर (विजापुर) 27 विशाश्रीमाली जैन ज्ञाति मंडल / समाज हैं।

वसई रोड एवं भायंदर स्टेशनों के बीच 20/21 मई, 2025 की मध्‍यरात्रि को रात्रिकालीन ब्लॉक

चित्र
पश्चिम रेलवे पर रविवार, 18 मई, 2025 को दिवसकालीन ब्लॉक मुंबई :- पश्चिम रेलवे द्वारा रेलपथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव हेतु मंगलवार/बुधवार की मध्यरात्रि अर्थात 20/21 मई, 2025 को वसई रोड एवं  भायंदर स्टेशनों के बीच 00:30 बजे से 04:00 बजे तक अप एवं डाउन धीमी लाइनों पर 03.30 घंटे का जम्‍बो ब्लॉक लिया जाएगा।  पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी  विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ब्लॉक अवधि के दौरान सभी धीमी लाइन की ट्रेनें विरार/वसई रोड से बोरीवली/भायंदर स्टेशन के बीच फास्ट लाइनों पर परिचालित की जाएंगी। ब्लॉक अवधि के दौरान अप एवं डाउन दिशा की कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इस ब्‍लॉक के बारे में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।   तदनुसार, पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड पर रविवार, 18 मई, 2025 को कोई दिवसकालीन ब्लॉक नहीं रहेगा।

बालराई के श्री चंद्रप्रभुजी जिनालय की 50 वीं वर्षगांठ

चित्र
पंचान्हिका महोत्सव का आयोजन बालराई :- पाली जिले के श्री बालराई नगर की धन्यधरा पर श्री चंद्रप्रभुजी जिनालय की 50 वीं वर्षगांठ के स्वर्णजयंति उपलक्ष्य में पंचाह्निका महोत्सव का भव्य आयोजन किया हैं।संघ देशभर के जैन संघों को निमंत्रित किया है। श्री जैन संघ के तत्वावधान में 2 से 6 जून तक आयोजित कार्यक्रम में परम पूज्य राष्ट्रसंत आचार्य  श्री पद्मसागर सूरीश्वरसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरल आचार्य श्री अरविन्दसागर सूरीश्वरजी म.सा., मुनिराज श्री अमरपद्म सागरजी म.सा., मुनिराज श्री हीरपद्म सागरजी म.सा. आदि श्रमण वृंद के साथ नीतिसूरि समुदायवर्ती 1008 अट्ठम तप के तपस्वी, वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री ललितप्रभ सूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्तिनी गोडवाड़ दीपिका पू. साध्वी श्री ललितप्रभाश्रीजी म.सा. की प्रशिष्या मरुधर ज्योति, साध्वी श्री अक्षयरसा श्रीजी म.सा. (मधु महाराज),साध्वी श्री दोषधनरसा श्रीजी म.सा.,  साध्वी श्री तन्मयरसा श्रीजी म.सा. आदि आदि ठाणा निश्रा प्रदान करेंगे। 5 जून को मंदिरजी में ध्वजारोहण संपन्न होगा। महोत्सव स्थल : श्री चंद्रप्रभुजी आराधना भवन हैं।

कल्पलता श्रीजी का दो दिवसीय जयपुर प्रवास

चित्र
5 जुलाई को जोधपुर में चातुर्मास मंगल प्रवेश  जयपुर- :- युगप्रभावकाचार्य पुण्य सम्राट श्री विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. के समुदाय की परम पूज्य मालवा - मणि साध्वी स्वयंप्रभा श्रीजी म.सा. की  शिष्या परम पूज्य वचनसिद्ध साध्वी श्री कल्पलता श्रीजी म. सा.,साध्वी श्री  सौम्यगुणा श्रीजी म. सा.व साध्वी श्री  वैराग्यगुणा श्री जी म. सा.आदि ठाणा 3 अनेक राज्यों  मे विचरण करते हुवे 16 मई को जयपुर के प्रताप नगर में स्थित गुरूमन्दिर  मे विराजमान है तथा 17 मई को सुबह मान सरोवर जयपुर मे स्थिरता रहेगी।   अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयवुक परिषद् के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया की साध्वीजी का वर्ष 2025 का चातुर्मास जोधपुर में हैं।भव्य चातुर्मास प्रवेश 5 जुलाई को गुरू मन्दिर मे होगा।

धर्मग्रंथों में विधवा शब्द है ही नहीं :- कमलमुनि कमलेश

चित्र
चंदनबाला महिला मंडल का कार्यक्रम दौंड (कर्नाटक) :- सती प्रथा में नारी को पति के साथ जला दिया जाता था उससे भी अनंत गुना ज्यादा खतरनाक है विधवा प्रथा, जिंदगीभर तिरस्कार और उसकी उपेक्षा के हथियार का शिकार करके उसकी आत्मा को छलनी छलनी कर देते हैं। उसको घुट घुट कर मरने को मजबूर कर दिया जाता है।आखिर उसका क्या दोष है? उक्त विचार  बालापुर जैन स्थानक भवन में  राष्ट्र संत कमल मुनिजी कमलेश ने वीरांगना सन्मान समारोह को संबोधित करते व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म ग्रंथ के अंदर विधवा शब्द का उल्लेख नहीं है उसे नारकीय जीवन जीने को मजबूर करते यह कहां का न्याय है।उन्होंने कहा कि विधवा नारी को दूसरे नंबर का दर्जा देना, हीन भावना से देखना, अपसुकन मानना, यह मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी का अपमान करने के समान है। शील व्रत पालने वाली देवी से भी महान होती है। मुनि कमलेश ने बताया कि पति के वियोग के जख्मों के ऊपर तिरस्कार, अपमान और यातना का नमक छिड़कना महान पाप है।उन्हें मंगल काम में वंंंचितत रखना कौन से ग्रंथ में लिखा है।राष्ट्र संत ने कहा कि संघर्ष करके बच्चों का पालन-पोषण करती है, प...

पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सचिन शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में आयरनमैन चैलेंज जीता

चित्र
शर्मा इस चुनौती को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले भारतीय रेल के पहले अधिकारी बने मुंबई :- पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के सचिव सचिन अशोक शर्मा (IRTS 2008) ने पोर्ट मैक्वेरी, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित दुनिया की सबसे कठिन स्पर्धाओं में से एक - आयरनमैन ट्रायथलॉन - को सफलतापूर्वक पूरा किया। आयरनमैन शारीरिक और मानसिक धीरज की अंतिम परीक्षा है, जिसमें 3.8 किमी पानी में तैराकी, 180 किमी साइकिल चलाना और 42.2 किमी की पूर्ण मैराथन दौड़ शामिल है, जिसे 17 घंटे के भीतर पूरा किया जाना था। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शर्मा ने आयरनमैन ट्रायथलॉन को 12 घंटे, 26 मिनट और 52 सेकेंड में सफलतापूर्वक पूरा किया और इस चुनौती को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले वे पहले भारतीय रेलवे अधिकारी बन गए। भारी बारिश और सुरक्षा चिंताओं के कारण नाटकीय घटनाक्रम में आयोजकों को ट्रायथलॉन के तैराकी चरण को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। नतीजतन, दौड़ सुबह 9:45 बजे 180 किलोमीटर के बाइक सेगमेंट के साथ शुरू हुई, जिसमें एथलीटों को प्रशांत महासागर के किनारे जंगल में से गुज़रते हु...

विश्वोदयकीर्ति सागरजी (V.K. Guruji) का चातुर्मास कोसेलाव में

चित्र
4 जुलाई को भव्य चातुर्मास प्रवेश कोसेलाव (राजस्थान) :- परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री मनोहरकीर्ति सागर सूरीश्वरजी महाराजा एवं परम पूज्य आचार्य श्री उदयकीर्ति सागर सूरीश्वरजी महाराजा के आज्ञानुवर्ति गुरुकृपा प्राप्त प्रवचन प्रभावक श्री माणिभद्रवीर के अनन्य उपासक मुनिराज श्री विश्वोदयकीर्ति सागरजी म.सा.(V.K. GURUJI) म.सा. का चातुर्मास पाली जिले में स्थित गोडवाड़ की धर्म नगरी कोसेलाव नगर में हो रहा है। श्री कोसेलाव जैन संघ के तत्वावधान में मुनिराज का भव्य चातुर्मास प्रवेश 4 जुलाई को होगा।चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह हैं।बहनों को चातुर्मास आराधना करने हेतू परम पूज्य आचार्य श्री रश्मीरत्न सूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती प्रवर्तिनी साध्वीजी श्री पुण्यरेखा श्रीजी म.सा. की शिष्या प.पु. साध्वी भावितरेखा श्रीजी (भँवरी म.) म.सा. आदि ठाणा पधारेगी।श्री कोसेलाव जैन संघ ने दर्शन वंदन का लाभ देने की विनंती की है। चातुर्मास स्थल :- श्री माणिभद्रवीर ओसवाल आराधना भवन,कोसेलाव, जिला पाली,(राजस्थान)।

उपाध्याय श्री प्रवीणॠषिजी म.सा.का चातुर्मास पुना में

चित्र
चातुर्मास ऐतिहासिक बनाने हेतू कमिटीयों का गठन पुना :- परम पूज्य उपाध्याय श्री प्रवीणॠषिजी म.सा., दक्षिण ज्योति परम पूज्य श्री आदर्शज्योतिजी म. सा. आदि ठाणा 3 व जिनशासन गौरव श्री सुनंदाजी म.सा.आदि ठाणा 6 का चातुर्मास श्री आदिनाथ स्थानकवासी जैन भवन ट्रस्ट पुना में हो रहा है | चातुर्मास को सफल व ऐतिहासिक बनाने के लिए चातुर्मास समिति का निर्माण करना, चातुर्मास की पूरी जानकारी ; विभिन्न समितियों का कार्य इस उद्देश्य से श्री आदिनाथ स्थानक भवन में समर्पण सभा का आयोजन  झूम के माध्यम से किया गया। उपस्थित जनसमुदाय को  उपाध्याय श्री प्रवीणॠषिजी म.सा.ने मार्गदर्शन किया ।आदिनाथ स्थानक भवन के अध्यक्ष अनिल नहार ने कहा कि “यह चातुर्मास सिर्फ आदिनाथ संघ का नहीं बल्कि पूरे पुना शहर का है इसलिए इसके लिए चातुर्मास समिति एवं विभिन्न समितियों का गठन करने का निर्णय किया गया हैं|सभा मे उपाध्याय परम पूज्य श्री प्रवीणॠषिजी म.सा. चातुर्मास समिति 2025 के अध्यक्ष पद पर  सुनील पोपटलाल नहार एवं स्वागताध्यक्ष पद पर राजश्री सुनील पारख इनका चयन किया गया ।आने वाले समय में  चातुर्मास समिती एवं विभिन्न ...

त्रिपुटी बंधु का चातुर्मास ठाणे में

चित्र
6 जुलाई को होगा प्रवेश ठाणे  :- मालव भूषण परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरीश्वरजी म.सा.,वर्धमान तपोनिधि आचार्य श्री अपूर्वमंगल सूरीश्वरजी व स्वाध्याय रसिक श्री अमररत्नजी के दिव्य आशीष से श्री नर-अपूर्व-अमर कृपापात्र मुनिराज श्री आगमरत्न सागरजी, प्रशमसागरजी व प्रखर प्रवचनकार वज्ररत्न सागरजी म.सा.का चातुर्मास महाराष्ट्र राज्य के ठाणे शहर में हो रहा हैं। त्रिपुटी बंधु का भव्य प्रवेश श्री राजस्थान श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ व श्री ऋषभदेवजी महाराज जैन धर्म टेम्पल एंड ज्ञाती ट्रस्ट के तत्वावधान में 6 जुलाई को होगा।ज्ञात हो अंधेरी मे चातुर्मास के दौरान प्री वेडिंग शूट के खिलाफ युवाओं को जागरूक किया था,जिसमे हजारों  युवक युवतियों ने प्री वेडिंग शूट नही करने का संकल्प लिया था।ठाणे जैन संघ में गुरुदेव के चातुर्मास को लेकर जबरदस्त उत्साह हैं।संघ ने गुरु भक्तों को दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की हैं।

अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाईस्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत

चित्र
जुली मिश्रा स्कूल में प्रथम भायंदर :- पिछले 31 वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाईस्कूल का एसएससी का इस वर्ष का  रिजल्ट शत प्रतिशत रहा हैं।महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड ने आज परिणाम घोषित किये हैं। स्कूल की अध्यक्षा निर्मला माखीजा ने बताया कि प्रथम जुली मिश्रा 93%,खुशी गुप्ता 87.40% दृतिय तथा 86.80% के साथ पलक सिंह तृतीय स्थान पर रही हैं।कुल 58 विद्धार्थी परीक्षा में बैठे थे जिसमे सभी सफल हुए।जुली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के टीचर्स व माता पिता को दिया हैं।उन्होंने बिना क्लासेज के यह सफलता अर्जित की। स्कूल की अध्यक्षा निर्मला माखीजा, पिंकी सत्संगी, विवेक सत्संगी व युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने विद्द्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।

आचार्य श्री जयानंद सूरीश्वरजी का चातुर्मास समदड़ी में

चित्र
चातुर्मास प्रवेश 7 जुलाई को समदड़ी (राजस्थान) :- पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के पद्मश्री' गच्छाधिपति, शांतिदूत,आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती गोडवाड़ भूषण, आचार्य भगवंत श्री विजय जयानंद सूरीश्वरजी (भोले बाबाम.सा.का चातुर्मास राजस्थान के बालोतरा जिले की धर्मनगरी श्री समदड़ी नगर में हो रहा हैं।चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं व संघ इसे ऐतिहासिक बनाने में लगा है। श्री जैन श्वेताम्बर श्री संघ के तत्वावधान में 7 जुलाई को आचार्यश्री के साथ गणिवर्य जयकीर्ति विजयजी म.सा. मुनिराज दिव्यांश विजयजी म.सा., मुनि श्री चारित्रवल्लभ विजयजी म.सा., मुनि चैतयवल्लभ विजयजी म.सा. आदि ठाणा - 5 का भी प्रवेश होगा।महिलाओं को धर्म आराधना कराने हेतू शासनरत्ना समताश्रीजी म.सा. के प्रवर्तिनी जगतश्रीजी म.सा. की शिष्या हेमलताश्रीजी म.सा., शासन सुरभि प्रज्ञलताश्रीजी म.सा.,वल्लभ ज्योति ज्योतिप्रज्ञा श्रीजी म.सा., जिनप्रज्ञा श्रीजी म.सा.,कैवल्यप्रज्ञा श्रीजी म.सा.,हितप्रज्ञा श्रीजी म.सा. परमप्रज्ञा श्रीजी म.सा., संयमप्रज्ञा श्...