संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण अब 31 मई तक

चित्र
22.85 लाख परिवार इस योजना से जुड़ चुके है जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण अब 31 मई तक किया जा सकेगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण की तिथि 30 अप्रेल 2021 निर्धारित की गई थी लेकिन कोविड महामारी के दौरान हो रही असुविधा के कारण मुख्यमंत्री ने पंजीकरण की तिथि को बढ़ाया है।   डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ 1 मई 2021 से प्रदेश में होने जा रहा है। बजट घोषणा 2021-22 की अनुपालना में इस योजना में दिनांक 1 अप्रेल 2021 से पंजीकरण प्रारंभ किया गया था। आज तक लगभग 22.85 लाख परिवार इस योजना से जुड़ चुके है। उन्होंने बताया कि जो परिवार अब तक इस योजना से जुड़ चुके है उन्हें 1 मई 2021 से लाभ मिलेगा एवं जो परिवार 31 मई 2021 तक इसमें जुड़ेंगे उन्हे पंजीकरण की दिनांक से लाभ देय होगा।  

साध्वी श्री निधानरत्ना श्रीजी का निधन

चित्र
8 वर्ष का दीक्षा पर्याय   बड़ोदा :- श्री आत्म वल्लभ समुन्द्र इंद्रदिन्न रत्नाकर सुरीजी समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति श्रुत भास्कर आचार्य श्री धर्म धुरंधर सूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी वयोवृद्ध साध्वी श्री निधानरत्ना श्रीजी म.सा का बड़ौदा में निधन गया. वे 84 वर्ष की थी और उनका दीक्षा पर्याय 8 वर्ष का था.वे मुनि विश्वेंद्र विजयजी म.सा.व साध्वी श्री प्रशमरत्ना श्री जी म.सा. की सांसारिक माता थी.अपने जीवन में उन्होंने नवपद ओली,वर्धमान तप की 13 ओली, वीशस्थानक, अक्षयनिधि आदि तप किये थे.    साध्वी निधानरत्ना श्रीजी का जन्म मागशीर्ष सुदी 1 दीक्षा भूमि के रूप में प्रख्यात छाणी, वडोदरा (गुजरात) में    ठाकोरलाल जी श्रीमती सुनंदा बहन के घर हुआ था. वे साध्वी श्री नयप्रज्ञा श्री जी म.सा की शिष्या थी.शुक्रवार को महामंत्र का स्मरण करते हुए उनका निधन गया .शांति  वल्लभ टाइम्स की भावपूर्ण श्रद्धांजलि .      

प्रख्‍यात फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की जन्म शताब्दी मनाई जाएगी

चित्र
सिनेमा में उत्कृष्टता के लिए सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ की शुरुआत  देश-विदेश में साल भर समारोह आयोजित किए जाएंगे  नई दिल्ली :-  महान फिल्म निर्माता को श्रद्धांजलि देने के तहत सूचना और प्रसारण मंत्रालय देश-विदेश में स्व.सत्यजीत रे का साल भर चलने वाला शताब्दी समारोह आयोजित करेगा। रे एक प्रख्‍यात फिल्म निर्माता, लेखक, चित्रकार, ग्राफिक डिजाइनर एवं संगीतकार थे। उन्होंने विज्ञापन में अपने करियर की शुरुआत की और अपनी पहली फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ के लिए प्रेरणा उस समय प्राप्त की जब वे बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय के उपन्यास के बाल संस्करण का चित्रण कर रहे थे। इस फिल्म ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाई। रे ने इसके बाद चारुलता, आगंतुक और नायक जैसी अन्य बेहतरीन फिल्में बनाईं। वह एक रचनात्‍मक लेखक भी थे, जिन्‍होंने प्रसिद्ध जासूस फेलूदा और वैज्ञानिक प्रोफेसर शोंकू का किरदार प्रस्‍तुत किया जो बंगाली साहित्य का एक लोकप्रिय हिस्सा है। भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 1992 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा। समारोह के हिस्से के रूप में सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाइयां यथा फिल्म

ऐसे कैसे चले गए रोहित सरदाना!

चित्र
  वे एक राष्ट्रवादी पत्रकार के रूप में जाने जाते थे। _देश के जाने माने युवा पत्रकार और न्यूज एंकर रोहित सरदाना हमारे बीच से अचानक उठकर चल दिए। कोरोना उनको लील गया। वे एक राष्ट्रवादी पत्रकार के रूप में जाने जाते थे। लोग स्तब्ध हैं कि ऐसे भला संसार छोड़कर कोई जाता है क्या।_  निरंजन परिहार रोहित सरदाना चले गए। नहीं जाना चाहिए था। बहुत जल्दी चले गए। जाना एक दिन सबको है। आपको, हमको, हर एक को। फिर भी, रोहित के जाने पर दुख इसलिए है, क्योंकि न तो यह उनके जाने की उम्र थी और न ही जाने का वक्त। कोई नहीं जाता इस तरह। खासकर वो तो कभी नहीं जाता, जिसको दुनिया ने इतना प्यार किया हो। पर, रोहित सरदाना फिर भी चले गए। वे 22 सितंबर 1979 को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जन्मे और 30 अप्रेल 2021 को कोरोना के क्रूर काल में समा गए। सिर्फ 42 साल, संसार से जाने की उम्र नहीं होती। फिर भी चले गए। दरअसल, विधि जब हमारी जिंदगी की किताब लिखती है, तो मौत का पन्ना भी साथ ही लिखकर भेजती है। विधि ने उनकी जिंदगी की किताब कम पन्नों की लिखी थी। रोहित ने इस रहस्य को जान लिया था। इसीलिए, बहुत समझदारी से उन्होंने आपसे, हमसे और करोड

पाली में मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का भूमिपूजन संपन्न

चित्र
सेवाकार्यों का क्रम निरंतर जारी पाली :- पंजाब केसरी , युगनायक परम पूज्य आचार्य भगवन्त श्रीमद् विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति, शांतिदूत जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी महाराज आदि ठाणा की निश्रा में 29 अप्रैल 2021 को विजय मुहूर्त में गुरु समुद्र की जन्म भूमि जैन नगरी पाली में मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का भूमिपूजन व शिलान्यास संपन्न हुआ. आज जहां चारों तरफ कोरोना का कहर बरस रहा है वहीं दूसरी ओर पूज्य गच्छाधिपति गुरुदेव की सत्प्रेरणा से चित्त शुद्धि तथा कर्म मुक्ति के हेतु अनेक जिनमंदिरों का निर्माण प्रारम्भ हुआ है तो वहीं साथ ही शरीर की स्वस्थता तथा आरोग्य की सुरक्षा के लिए मानवता की सेवा में समर्पित ऐसे अस्पतालों के भी भूमिपूजन - शिलान्यास करवाये जा रहे हैं  अभी इसी फरवरी माह में हरियाणा प्रान्त के अम्बाला शहर में साध्वी देवश्री हॉस्पिटल का भूमिपूजन शिलान्यास करवाया फिर पंजाब के लुधियाना महानगर के नूरवाला रोड में श्री मनोवांछित पार्श्वनाथ जिनमंदिर के साथ वाली भूमि पर आचार्य जयानंद सूरि भवन व श्रीमती सुमन जैन हॉस्पिटल का शिलान्यास करवाया , माता मोह

गुजरात के पाटण नगर में मुमुक्षु शुभम की दीक्षा 1 मई को

चित्र
महोत्सव हुआ प्रारंभ पाटण :- विश्व पूज्य गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरीश्वर जी महाराजा की असीम कृपा से एवं युग प्रभावक पुण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी महाराजा की दिव्य कृपा से गच्छाधिपती श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरिश्वरजी महाराज ओर आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय जयरत्न सूरीश्वर जी महाराज के आशीर्वाद से गुजरात के पाटण नगर में 29 अप्रैल से 1 मई 2021 तक त्रिदिवसीय महोत्सव सहित मध्यप्रदेश निवासी नरेंद्रकुमार शांतिलालजी छजलानी के सुपुत्र मुमुक्षु शुभम की दिक्षा 1 मई 2021 को गच्छाधिपती श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरिश्वरजी महाराज आदि श्रमण श्रमणी भगवंतो की पावन निश्रा में संपन्न होगी  .  इस निमित्त त्रिस्तुतिक जैन संघ पाटण की आज्ञा से त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन धार मध्यप्रदेश निवासी जतनबेन शांतिलाल छजलानी परिवार द्वारा शुरू हुआ है. दीक्षार्थी की भावना अनुसार फोटोग्राफी तथा वीडियो शूटिंग नहीं होगी., मुनिराज चारित्र रत्न विजयजी ने कहा कि सभी कार्यक्रम सरकारी नियमानुसार संपन्न होंगे.उन्होंने कहा कि शायद ! आप आ नही सकते लेकिन अनुमोदना तो कर सकते है. उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थित

कोरोना संकट में प्रशासन को सहयोग करे विश्वविद्द्यालय

चित्र
जनजागृति को सर्वोच्च प्राथमिकता दें    रासेयो,एनसीसी के साथ छात्र संघों को शामिल करने का निर्देश मुंबई :-   कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर की तुलना में अधिक गंभीर है और राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के साथ-साथ संबद्ध कॉलेजों को भी राज्य को इस संकट से उबारने के लिए प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।उपरोक्त निर्देश महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी ने विश्व विद्द्यालयों को दिए हैं. कोरोना में बढ़ते संकट की पृष्ठभूमि को देखते हुए राज्यपाल कोशियारी ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की.उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ-साथ एनसीसी कैडेटों,छात्र संगठनों को रक्तदान जैसी गतिविधियों में भाग लेने का निर्देश देते हुए राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों को कोरोना के बारे में जागरूकता बढ़ाने के काम को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया . उन्होंने कहा कि वर्तमान समय शिक्षा क्षेत्र के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है। सभी विश्वविद्यालय दूरस्थ रूप से अपने पाठ्यक्रम और परीक्षाएं आयोजित कर रहे हैं।समाज और देश को विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से बहुत उम्मीदें

राज्यपाल ने दिया रेड क्रॉस को काम करने का निर्देश

चित्र
मुंबई :- राज्य में कोरोना की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी ने भारतीय रेड क्रॉस की महाराष्ट्र शाखा के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की.  राज्यपाल ने रेड क्रॉस को राज्य के सभी जिलों में अधिक सक्रिय रूप से काम करने का निर्देश दिया .उन्होंने मास्क वितरण,वेक्सिनेशन,कोरोना विषयक जनजागृति कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना दी.बैठक में  महाराष्ट्र शाखा के महासचिव तहमुरस सकलोत ने राज्यपाल को राज संगठन द्वारा द्वारा राज्य में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया.इस अवसर पर उपाध्यक्ष होमी खुसरोखान भी उपस्थित थे.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस का कई राज्यों के लिए अभियान

चित्र
भारतीय रेलवे द्वारा तरल मेडिकल ऑक्सीजन ढुलाई का आंकड़ा अगले 24घंटों में 640 मीट्रिक टन पहुंच जाएगा नई दिल्ली :- भारतीय रेलवे का राज्यों को राहत पहुंचाने के क्रम में ऑक्सीजन एक्सप्रेस अभियान लगातार जारी है और यह अभियान महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली के बादअब हरियाणा और तेलंगाना के लिए भी शुरू कर दिया गया है। अभियान को पूरी तत्परता से संचालित करने के क्रम में तीन अतिरिक्त रेलगाड़ियां या तो तरल ऑक्सीजन लेकर गंतव्य की ओर बढ़ रही हैं या खाली रेलगाड़ियां तरल ऑक्सीजन लेने के लिए ऑक्सीजन संयंत्र के लिए रवाना हो चुकी हैं। एक अनुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में भारतीय रेलवे द्वारा कुल तरल मेडिकल ऑक्सीजन की ढुलाई का आंकड़ा 640 मीट्रिक टन के स्तर पर पहुंच जाएगा। उत्तर प्रदेश पहुंची पांचवी ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 5 टैंकरों में आज 76.29 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई गई। इनमें से एक टैंकर वाराणसी उतरा जबकि 4 टैंकरों को लखनऊ पहुंचाया गया। उत्तर प्रदेश के लिए छठी ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपने गंतव्य की ओर दौड़ रही है और इसके कल सुबह यानी 30 अप्रैल, 2021 को लखनऊ पहुंचने की संभावना है, जो 4 टैं

कोविड स्थिति से निपटने में नागरिक प्रशासन की सहायता करने के लिए पश्चिमी नौसेना कमांड तैयार

चित्र
स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति के लिए व्यापक व्यवस्था की    नई दिल्ली :-  कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए गंभीर मामलों के लिए अस्पताल की सुविधाओं एवं ऑक्सीजन युक्त बेड की जरूरत को पूरा करने को लेकर पश्चिमी नौसेना कमांड के तहत तीन नौसेना अस्पतालों में नागरिक प्रशासन द्वारा इस्तेमाल के लिए कुछ कोविड ऑक्सीजन बेड तैयार रखे गए हैं। इन अस्पतालों में आईएनएचएस जीवंती- गोवा, आईएनएचएस पतंजलि- करवार और आईएनएचएस संधानी- मुंबई हैं।   मुंबई में बुनियादी सुविधाओं को प्रदान करने के लिए नौसेना परिसरों के भीतर सुविधाएं स्थापित की गई हैं, जिससे प्रवासी मजदूरों को अपने गृह शहरों की ओर जाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े। वहीं नौसैना के पदाधिकारी भी नागरिक प्रशासन के साथ नियमित संवाद बनाए हुए हैं और अनुरोध होने पर किसी भी तरह की कोविड आकस्मिक सहायता करने के लिए सभी तैयारियां की गई हैं। करवार में नौसेना पदाधिकारियों ने लगभग 1500 प्रवासी मजदूरों को आवश्यक वस्तुओं, राशन और बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति के लिए व्यापक व्यवस्था की है। आईएनएचएस पतंजलि पिछले साल नागरिक कोविड-19 मरीजों का इलाज करने वाला प

हल्के से मध्यम कोविड-19 संक्रमण के उपचार में ‘आयुष 64’ उपयोगी

  लक्षणविहीन संक्रमण, हल्के तथा मध्यम संक्रमण के लिए  इसे अनुशंसित किया जा सकता है: डॉ. वी.एम. कटोच नई दिल्ली  :-   कोविड- 19  महामारी के विश्वव्यापी कहर के बीच ‘आयुष  64 ’ दवा हल्के और मध्यम कोविड- 19  संक्रमण के रोगियों के लिए आशा की एक किरण के रूप में उभरी है। देश के प्रतिष्ठित अनुसंधान संस्थानों के वैज्ञानिकों ने पाया है कि आयुष मंत्रालय   की केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान परिषद ( CCRAS)   द्वारा विकसित एक पॉली हर्बल फॉर्मूला आयुष  64,   लक्षणविहीन, हल्के और मध्यम कोविड- 19  संक्रमण के लिए मानक उपचार की सहयोगी ( adjunct to standard care ) के तौर पर लाभकारी है। उल्लेखनीय है कि आयुष  64  मूल रूप से मलेरिया की दवा के रूप में वर्ष 1980 में विकसित की गई थी तथा कोविड 19 संक्रमण हेतु पुनरुद्देशित (repurpose) की गई है। हाल ही में आयुष मंत्रालय तथा-सीएसआईआर द्वारा हल्के से मध्यम कोविड- 19  संक्रमण के प्रबंधन में आयुष  64  की प्रभावकारिता और इसके सुरक्षित होने का मूल्यांकन करने के लिए एक व्यापक और गहन बहु-केंद्र नैदानिक (क्लीनिकल)  ​​ परीक्षण   पूरा   किया गया   है।        आयुष  64 ,  सप्तपर्ण  

भारत दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक है :- डॉ. हर्ष वर्धन

चित्र
डॉ हर्षवर्धन ने कोविड सुविधा की समीक्षा की  नई दिल्ली :-  केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने आज लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली का दौरा किया। उन्होंने इस अवसर पर अस्पताल में उपलब्ध कोविड सुविधाओं और इन्हें आगे और मजबूत बनाने के प्रयासों का व्यापक जायजा लिया। केन्द्रीय मंत्री ने पहले आईपीडी ब्लॉक का दौरा किया, जहां 240 बिस्तर की सुविधा की स्थापना की जा रही है, जो दो हफ्ते के भीतर परिचालन में आ जाएगा। फिर केन्द्रीय मंत्री ने टीकाकरण केन्द्र का दौरा किया, जहां उन्होंने व्यवस्थित, क्रमबद्ध और अनुशासित तरीके से लोगों के टीकाकरण की दिशा में अस्पताल के प्रयासों की प्रशंसा की। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों के तहत, कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों को नए शैक्षणिक ब्लॉक में स्थानांतरित कर दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल और श्रीमती सुचेता कृपलानी हॉस्पिटल में बिस्तर क्षमता और बढ़ गई, जिन्हें लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से जोड़ दिया गया है। शैक्षणिक गतिविधियों को स्थानांतरित किए जाने से कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल की बिस्तर क्षमता

1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जाएंगे

चित्र
  डीआरडीओ द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी पर आधारित 500 और पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र पीएम केयर्स फंड के तहत स्वीकृत किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पीएसए प्लांट मांग के अनुरूप ऑक्सीजन की आपूर्ति में वृद्धि करेंगे  नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद को स्वीकृति दी है। यह फैसला कोविड प्रबंधन के लिए तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) आपूर्ति में सुधार के लिए जरूरी उपायों पर चर्चा करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च-स्तरीय बैठक में लिया गया। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों की जल्द से जल्द खरीद की जाए और अधिक मामले वाले राज्यों को इन्हें उपलब्ध करवाया जाए।  पीएम केयर्स फंड के तहत पहले से स्वीकृत 713 पीएसए संयंत्रों के अतिरिक्त आज की बैठक में भी पीएम केयर्स फंड से 500 नए प्रेशर स्विंग एडसरप्शन (पीएसए) संयंत्रों की स्वीकृति दी गई है। ये पीएसए संयंत्र जिला मुख्यालयों और टीयर 2 शहरों में स्थित अस्पतालों में तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति में बढ़ोतरी करेंगे। घरेलू विनिर्माताओं को डीआरडीओ औ

प्रधानमंत्री ने कोविड प्रबंधन के लिए सेना की तैयारियों और पहलों की

चित्र
 सेना हर तरह से राज्यों की सहायता कर रही आम नागरिकों के लिए अपने अस्पताल खोल रही सेना नई दिल्ली :- चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल एमएम नरवणे ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।उन्होंने कोविड प्रबंधन में सहायता के लिए सेना द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों पर चर्चा की। जनरल  नरवणे ने प्रधानमंत्री को सूचित किया कि विभिन्न राज्य सरकारों को सेना का मेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि सेना देश के विभिन्न भागों में अस्थायी अस्पतालों का निर्माण कर रही है।  नरवणे ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी कि जहां कहीं भी संभव है, सेना आम नागरिकों के लिए अपने अस्पताल खोल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिक अपने निकटतम सैन्य अस्पतालों में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने ने प्रधानमंत्री को बताया कि सेना आयातित ऑक्सीजन टैंकरों तथा वाहनों के लिए, जहां उन्हें प्रबंधित करने के लिए विशिष्ट कौशलों की आवश्यकता होती है, मैनपावर के साथ उनकी सहायता कर रही है।

भारतीय तटरक्षक बल ने लापता ​नौका ​​'​मर्सिडीज​'​ का पता लगाया

चित्र
दल ने अब तक हजारों लोगों की जान बचाई हैं नई दिल्ली :- भारतीय तटरक्षक बल ने खुले सागर में 24 अप्रैल 2021 को व्यापक स्तर पर शुरू किए गए अपने एक और सफल खोज और बचाव अभियान के तहत गोवा से लगभग 1100 किमी (590 मील) की दूरी पर तमिलनाडु की लापता मछली पकड़ने वाली नाव का पता लगा लिया है। मछली पकड़ने वाली यह नाव तमिलनाडु के थेंगापट्टनम फिशिंग बंदरगाह से 30 दिनों की यात्रा के लिए केरल के 11 चालक दलों के साथ 06 अप्रैल 21 को गहरे सागर में मछली पकड़ने के लिए रवाना हुई थी। 24 अप्रैल 2021 को तमिलनाडु के मत्स्यपालन अधिकारियों ने इस क्षेत्र में संचालित अन्य मछली पकड़ने वाली नौकाओं द्वारा नाव के मलबे को देखने के बाद मर्सिडीज के डूबने की जानकारी दी थी। भारतीय तटरक्षक बल के मुंबई स्थित मैरीटाइम रेस्क्यू को-ऑर्डिनेशन सेंटर (एमआरसीसी) ने इस समुद्री क्षेत्र से होकर गुजरने वाले व्यापारिक जहाजों को लापता नाव की जानकारी देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा नेट को सक्रिय किया। इसके साथ ही, इस क्षेत्र में तैनात आईसीजीएस समुद्री प्रहरी को भी इसकी खोज के लिए भेज दिया गया। एमआरसीसी (मुंबई) ने इस क्षेत्र में मछली पकड़ने व

18 वर्ष से अधिक उम्र के वैक्सीनेशन के लिए राजस्थान को चाहिए 7 करोड़ वैक्सीनेशन डोज :-डॉ. रघु शर्मा

चित्र
27 अप्रेल तक 1 करोड़ 26 लाख 53 हजार 991 लोगों का वैक्सीनेशन जयपुर। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए करीब 7 करोड़ वैक्सीन की आवश्यकता है। केंद्र सरकार से वैक्सीन मिलने के साथ ही प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्या करीब 3.25 करोड़ है। पहला और दूसरा दोनों डोज और वेस्टेज को मिलाएं तो करीब 7 करोड़ वैक्सीन की डोज की राजस्थान को जरूरत रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अगर समय रहते वैक्सीन मिल जाएगी तो प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार राज्य की युवा पीढ़ी को वैक्सीन कर सुरक्षित करने को तैयार है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने सीरम इंस्टीटृयूट के अधिकारियों से बात कर 3 करोड़ 75 लाख डोजेज बुक करने का ऑर्डर दिया था लेकिन वहां के अधिकारियों ने बताया कि 15 मई तक केंद्र सरकार द्वारा दिए गए ऑर्डर की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को वैक्सीन मिल जाएगी तो राज्य की सबसे बड़ी आबादी को समय रहते वैक्सीनेट किया जा सकेगा। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्

राजस्थान को 365 मीट्रिक टन आक्सीजन और प्रतिदिन 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता :- डॉ रघु शर्मा

चित्र
केन्द्रीय मंत्रियों के साथ विस्तार और सकारात्मक माहौल में चर्चा जयपुर:- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने दिल्ली दौरे से लौटने के बाद कहा है कि प्रदेश से गए मंत्री समूह ने कोरोना महामारी की राजस्थान में स्थिति और उसकी प्रदेश की जरुरत के बारे में सबंधित केन्द्रीय मंत्रियों के साथ विस्तार और सकारात्मक माहौल में चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल, उर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और मैंने दिल्ली में सबंधित केन्द्रीय मंत्रियों से कल मुलाकात की थी। प्रदेश से गए मंत्री समूह को केन्द्रीय मंत्रियों ने प्रदेश की जरुरत के अनुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन और आक्सीजन सप्लाई को लेकर उचित सहयोग का आश्वासन दिया है। 10-12 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की प्रतिदिन जरुरत होगी चिकित्सा मंत्री ने कहा कि वर्तमान में आक्सीजन के साथ सबसे अधिक मांग रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरुरत पड़ रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री समूह ने केन्द्रीय मंत्रियों से विशेष मांग की है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन राजस्थान के लिए बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्र

कोरोना मुक्त विश्व के लिए सवा करोड़ नवकार जाप

चित्र
नाकोडा दरबार (मण्डल) लालबाग का आयोजन मुंबई :- विश्व को " जीयो और जीने दो"  का संदेश देनेवाले वर्तमान शासनाधिपति भगवान महावीर स्वामी के 2620 वें जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर श्री नाकोडा भैरव देव की प्रेरणा एवं राष्ट्रसंत परम पूज्य आचार्य श्री चंद्राननसागरसूरिश्वरजी म.सा. के आर्शिवाद से सवा करोड़ नवकार महामंत्र जाप का आयोजन किया गया. नाकोडा दरबार (मण्डल) लालबाग,मुंबई ने  भारतभर के धर्मानुरागियो से विश्व शांति के भाव से 1,25,00,000 (सवा करोड) नवकार महामंत्र जाप करवाने का संकल्प लिया था,लेकिन देव, गुरू और धर्म के प्रभाव से 1,44,43,500 ( एक करोड चौवालिस लाख, तियालिस हजार पाँच सौ ) नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप पूर्ण हुए। नवकार महामंत्र के प्रति धर्मानुरागियो की अटूट श्रृद्धा का प्रतिक है. मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में निःस्वार्थ भाव से अनेक संघ, संस्थाओ, भक्ति मंडलो एवं धर्मानरागियों ने सामूहिक जाप करके, परिवार सहित तथा व्यक्तिगत नवकार जाप कर संकल्प को पूर्ण करने मे अपना सहयोग प्रदान किया। इस संकल्प को पूर्ण करने मे विशेष रूप से जैन अनुष्ठान परिवार, जैन इंडिया परिवार, ज