रेल परिसर में कवियों की वाणी ने जगाई राष्ट्रप्रेम की अलख
पश्चिम मध्य रेल का ‘‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन‘‘ सप्ताह का तीसरा दिन
जबलपुर :- आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे में 18 जुलाई से 23 जुलाई तक ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन‘ सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में तीसरे दिन अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी के मार्गदर्शन में और प्रमुख विभागाध्यक्षों तथा मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर संजय विश्वास, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अमितोज वल्लभ, वरिष्ठ अधिकारीगण, रेलकर्मियों एवं बड़ी संख्या में आमजनता की उपस्थिति में कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत से पहले मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक, संजय विश्वास ने कवियों को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जन-भागीदारी एवं जन आंदोलन की भावना से कार्य करते हुए अतीत के स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और गौरव को संजोने की हम सभी की जिम्मेदारी है। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान रेलवे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस भव्य कार्यक्रम में कवियों ने ओजपूर्ण वाणी से रेल परिसर में देशप्रेम की अलख जगाई तथा देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियॉं दीं। रेल परिसर में बुधवार की शाम कविता के नाम रही। लगभग 12 कवियों ने जबलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 1 के कॉनकोर्स मे भव्य एवं गरिमामय समारोह में कविताओं का पाठ किया। ।
कवि सम्मेलन में कवियों ने अपने ओजपूर्ण एवं सुरीले अंदाज में आजादी के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं आजादी की लड़ाई से अब तक भारतीय रेल से जुड़ी घटनाओं से लेकर जनभागीदारी और जन आंदोलन एवं आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों पर कविताओं का पाठ किया जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। सम्मेलन में कवि बसंत शर्मा, जबलपुर,आशीष सोनी, नरसिंहपुर, प्रेमनारायण साहू, बरेली, अभिनेष ‘अटल‘, जबलपुर, गुलाबचंद पटेल, जबलपुर, जितेन्द्र पटवा ‘‘नीरस‘‘, कटनी, किशोर कुमार साहू, जबलपुर, सुशील श्रीवास्तव, जबलपुर, डॉ.रानू रूही, जबलपुर, सिद्धार्थ पाण्डेय, जबलपुर, मयंक अग्निहोत्री, सिहोरा, चन्द्र किशोर श्रीवास्तव ‘‘चन्दन‘‘ कटनी, जयनारायण सोनी ‘‘अम्बर ‘‘ कटनी (रेलवे से सेवा निवृत्त), एवं प्रमोद भट्ट (नीलांचल), कटनी ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति से जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया।
यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें