राष्ट्रसंत नम्रमुनि म.सा.आदि 42 संतों चातुर्मास कच्छ में

भव्य चातुर्मास प्रवेश 3 जुलाई को 

मुंबई से विशेष ट्रैन का आयोजन 


मुंबई :-
वीरों की धरती ऐसे कच्छ के पुनडी गांव के पवन प्रांगण में एस पी एम परिवार की विनंती को स्वीकार करके राष्ट्र संत नम्रमुनि म.सा. आदि ठाणा के अलावा महासतीजी प्रबोधिकाबाई,महासती संबोधिजी आदि ठाणा का चातुर्मास होने जा रहा हैं। गुरुदेव के चातुर्मास को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह हैं। 

 कल्याणकारी चातुर्मास के लिए राष्ट्र संत के अलावा 41 साधु साध्वीजी का प्रवेश रविवार 3 जुलाई को विजय मुहूर्त में एस पी एम आरोग्यधाम में होगा।इस अवसर पर गुजरात विधानसभा अध्यक्ष निपाबेन आचार्य,अंजार के विधायक वासणभाई आहीर,केशुभाई पटेल, वीरेन्द्रसिंह जाडेजा,पंकजभाई मेहता के अलावा तेरा के ठाकुर मयूरध्वज आदि उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो देश के कोने कोने से लोगों के अलावा मुंबई से विशेष ट्रैन गुरु भक्तो को लेकर पहुंचेगी। संघपति बनने का लाभ रमेश मोरबिया, अनिल भयानी,पराग शाह,किरीट मेहता,राजेश कोठारी व चंद्रकांत शाह ने लिया हैं। इस अवसर पर रिलायंस फाउंडेशन की ओर से गुरुपूर्णिमा के अवसर पर अनंत मुकेश अंबानी के सहयोग से अर्हम युवा ग्रुप द्वारा हजारों गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए 'अनंत अर्हम आहार प्रकल्प' शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर शाम 6  बजे गुरु प्रसन्नता-गुरु समर्पण पर विशेष कार्यक्रम किया जाएगा। चातुर्मास दौरान गुरु भगवंतों के दर्शन वंदन का लाभ लेने की अपील एसपीएम परिवार ने की हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम