भगवान की माने वह सच्चा भक्त :- यशोवर्म सूरीश्वरजी

रविवार को मीरारोड में 'सुखी जीवन के टिप्स' पर जाहिर प्रवचन


मीरारोड :-
एक सच्चा भक्त वह है जो भगवान की मानता हैं,और उन्होंने बताएं मार्ग का आचरण करता हैं।यह जरूरी नहीं है कि उनकी पूजा करनेवाला सच्चा भक्त हो।उपरोक्त विचार हृदयस्पर्शी प्रवचनकार, जैनाचार्य श्री विजय यशोवर्म सूरीश्वरजी म.सा.ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कही।

श्री शांति नगर जैन संघ,मीरारोड में चातुर्मास हेतू बिराजमान आचार्य श्री ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि जो लोग भगवान के पास जाते हैं या भगवान की पूजा करते हैं वे सभी सच्चे भक्त हैं। ईश्वर के पास साधन और चमत्कार से जाने वालों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन जैसे ही अर्थ पूरा होता है, वह पूरा हो जाता है। सच्चा भक्त वही होता है जिसे भगवान अपना मानते हैं। रविवार को "सुखी जीवन के टिप्स" पर जाहिर प्रवचन का आयोजन किया गया है जिसमे जैन-अजैन सभी आ सकते हैं। मंगलवार से 24वें तीर्थंकर तप की शुरुआत होगी।

अनेक वर्षों बाद गुरुदेव का चातुर्मास होने से संघ में जबरदस्त उत्साह है।ज्ञात हो यहां स्थित श्री आदिनाथ भगवान के मंदिर की प्रतिष्ठा यशोवर्म सूरीश्वरजी म.सा.ने करवायी हैं।इसके पुर्व स्थानीय विधायक गीता जैन,डायमंड व्यवसायी भरत शाह,नगरसेवक अश्विन कसोदिया,पूर्व राज्यमंत्री आसिफ शेख ने उनसे आशीर्वाद लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम