राणकपुर तीर्थ पर पूनम की 100वीं यात्रा

त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन


मुंबई :-
राणकपुर फाउंडेशन की और से हर पूनम को शुरू की गई राणकपुर तीर्थ पर 100वीं यात्रा के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है।

फाउंडेशन के रमेश रांका ने बताया कि 100वीं यात्रा के अवसर पर 12 अगस्त को सिद्धचक्र महापूजन,शाम को भक्ति व आरती तथा 13 अगस्त को मूलनायक भगवान आदिनाथ, नेमिनाथ भगवान, पार्श्वनाथ भगवान का अढार अभिषेक के बाद पुष्प अभिषेक भी होगा।

रांका ने बताया कि 14 अगस्त को सादड़ी के न्याति नोहरा में पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के श्री धर्मानंद विजयजी म.सा.की निश्रा में सरस्वती पूजन व स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया है।कार्यक्रमों में उपस्थित रहने की अपील फाउंडेशन ने सभी से की हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम