जप तप साधना कर आत्मा का कल्याण करे :- साध्वी पुनीतयशा श्रीजी

साध्वीजी का लुधियाना संघ में भव्य प्रवेश  


लुधियाना :-
श्री आत्म वल्लभ समुद्र इंद्रदिन्न सूरीश्वर जी महाराज साहिब की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छनायक शांतिदूत जैनाचार्य श्रीमद विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.की आज्ञानुवर्तिनी विदुषी सरलमना साध्वी संपत श्रीजी म.सा.की शिष्या साध्वी चन्द्रयशा श्रीजी म.सा. व प्रवचन दक्ष साध्वी पुनीतयशा श्रीजी म.सा.का शिरोमणि श्रीसंघ लुधियाना में  भव्यातिभव्य प्रवेश हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। 

श्री आत्मानंद जैन महासमिति व श्री आत्मानंद जैन सभा ,लुधियाना के संयुक्त तत्वावधान में वरघोड़ा शहर के विभन्न मार्गों से होता हुआ श्री आत्म वल्लभ जैन उपाश्रय में धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। इस अवसर पर श्री आत्मानंद जैन सभा के अध्यक्ष भारत भूषण जैन भारती,श्री आत्मानंद जैन महासमिति के चेयरमैन  राजेन्द्र जैन कसूर वाले,अध्यक्ष मुकेश जैन आर्मी, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र जैन निन्दी,महामन्त्री संजीव जैन टोनी,आत्मानंद जैन महासभा उत्तरी भारत के अध्यक्ष नरेंद्र जैन बब आदि  ने संयुक्त रूप से अपनी कार्यकारिणी सहित व सकल श्रीसंघ की ओर से साध्वीवृन्द जी का जैन उपाश्रय में चातुर्मास हेतु पधारने पर अभिनन्दन किया।महामंत्री श्री संजीव जैन टोनी,अभिनव जैन, शिखा जैन व श्री माता पद्मावती मंडल ने स्वागत गीत गाकर गुरूदेव का अभिनन्दन किया।महासभा के महामंत्री नवनीत जैन नाहर ने साध्वीवृन्द जी का शिरोमणि श्रीसंघ में चातुर्मास हेतु पदार्पण पर वंदन, अभिनन्दन किया।मंत्री दीपक जैन कोठी वाले ने संघ अध्यक्ष भारतीजी द्वारा गुरू वल्लभ के "संघ एकता "के वचन को साकार करने के लिए अनवरत किए जा रहे प्रयासों की भूरि भूरि अनुमोदना की जिसको सुनकर भारतीजी भावुक हो गए। 

प्रवेश उत्सव के दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सकल जैन समाज ने अध्यक्ष भारतीजी की टीम, श्री आत्मानंद जैन महासभा व श्री आत्मानंद जैन महासमिति के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा संघ एकता के गत 3-4 वर्षों से किए गए प्रयासों की भूरि भूरि अनुमोदना की।साध्वी श्री पुनीत यशाजी ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए  चातुर्मास , मानव भव व जैन धर्म की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने चातुर्मास में अधिकाधिक संख्या में पधारकर जप,तप,साधना व जिनवाणी श्रवण करने की भावपूर्वक प्रेरणा दी। 

इस अवसर पर श्री आत्मानंद जैन महासभा उत्तरी भारत के संरक्षक सुरेन्द्र मोहन जी,वित्त सचिव राहुल जैन, MJS Hospital के अध्यक्ष नरभूषण जैन, श्री आत्मानंद जैन महासमिति के मंत्री अविनाश जैन, कोषाध्यक्ष अशोक जैन, उत्सव कमेटी अध्यक्ष  मुकेश जैन मिंटू "के मैटल",सह कोषाध्यक्ष  संजीव जैन बबला, बिट्टू रत्न विकास जैन केसरीया,प्रवीण जैन दुग्गड़, जगमिन्द्र जैन, राजकुमार स्वास्तिक,तरसेम लाल, सुरेश जैन ,कमलकांत जैन, विधुर जैन,  संजीव जैन, भूषण जैन,राजेश जैन बोबी, मिन्टू जैन मेघा, रजत जैन, सम्यक संघ के सचिन जैन, अभिनव, संजय, अमन जैन व अन्य युवक युवती मंडल के पदाधिकारी नीलम जैन,सीता बहन,साधना जैन व कमल जैन, आदीश जैन,विनय जैन, निकुंज जैन, पुनीत, विकास, कौशल जैन आदि उपस्थित थे।महासचिव संजीव जैन टोनी ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त कर चातुर्मास में सहयोग की अपील की। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम