विश्वरत्न सूरीश्वरजी का महामांगलिक संपन्न

आधि व्यादि को दूर करता हैं महामांगलिक


 भायंदर :- धर्मनगरी के नाम से प्रख्यात भायंदर शहर मे महामंगलकारी मांगलिक का आयोजन भायंदर(वेस्ट) के अग्रवाल ग्राउंड में हुआ।महामांगलिक आद्य प्रणेता तीर्थोद्धारक, जीरावला तीर्थ मार्गदर्शक, मालवभूषण परम पूज्य आचार्य देव श्री नवरत्नसागर सूरीश्वरजी म.सा के शिष्य गुरु नवरत्न कृपाप्राप्त, युवाहृदय सम्राट, इतिहास सर्जक, सूरिमंत्र आराधक परम पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी म.सा.के मुखारबिंद से हुआ। ज्ञात हो पावन पवित्र करने वाली यह मांगलिक आध्यात्मिक उर्जा से प्रभावित करने वाली रोग-शोक-भय पिड़ा को हरने वाली, जीवन को उत्साहित करने वाली महान चमत्कारी व महा प्रभावशाली हैं।इस अवसर पर देश के अनेक राज्य से गुरु भक्त उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिनशासन के 36 से अधिक संगीतकारो द्वारा सुमधुर प्रस्तुति दी गई। पूज्य गुरुदेवश्री का चातुर्मास प्रवेश  9 जुलाई 2022, शनिवार को श्री चिंतामणी पार्श्वनाथ श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, गोरेगांव (वेस्ट) में होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप