दो संप्रदायों के आचार्यों का मधुर मिलन...
विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
नगीना (उत्तरप्रदेश) :- तपागच्छाधिपति परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा.के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री विज कुलचंद्र सूरीश्वरजी(K.C.)म.सा.,पन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी म.सा.आदि ठाणा विहार करते हुए नगीना गांव में पधारे. यंहा दिगंबर समुदाय के बाल यति, तपोनिधी,आचार्य श्री 108 संयम सागर जी म. सा.से पूज्य श्री की मुलाक़ात हुई.मुलाकात के दौरान दोनो संतों ने समाज के विविध विषयों पर विशद चर्चा की.संयम सागरजी ने दिल्ली की और निर्विघ्न विहार की मंगल कामना की. के सी म.सा.विहार के दौरान विभिन्न गांवों ,शहरों से होते हुए 25 मार्च को हरिद्वार पधारेंगे.ज्ञात हो गुरुदेव का वर्ष 2021 का चातुर्मास नई दिल्ली में होगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें