अरिहंतनगर नवयुवक मंडल मुफ़्त कुंडा वितरण


घर घर मिले पक्षियों को पानी

अहमदाबाद :-
इस भयंकर गरमी में हम जैसे इंसान भी पानी के बिना नहीं रह सकते..तो ज़रा सोचिये इन पक्षियों  का पानी के बिना क्या हाल होता होगा?ये किससे पानी मांगते होगें ?इनको पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का काम है.पर आप सोच रहे हैं की इनको केसे पिलाए पानी ? तो इस काम के लिए अरिहंत नगर नवयुवक मंडल  द्वारा मुफ़्त पानी के कुंडो का वितरण किया जा रहा है. इन कुंडो को घर या दुकान के बाहर पानी भरके लगाने की अपील मंडल ने सभी से की हैं. 
कुंडा हमारा - पानी आपका यह कार्यक्रम रविवार 28 मार्च को सुबह 7.30 से 9 बजे तक केदार टावर,शाहिबाग में  श्रीमती मंजुलादेवी रोशनलाल हिंगड़ अहमदाबाद (बोराणा) के सहयोग से होगा.मंडल ने कहा की इस कार्यक्रम का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ लेकर इन अबोल पक्षीओं के जीवन की रक्षा करें. 



 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम