गच्छाधिपति जयानंद सूरीश्वरजी के संभावित कार्यक्रम

छरि-पालित जैन संघ सहित अनेक आयोजन

मुंबई :- सौधर्म बृहत्त तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक संघ के गणाधीश,कविरत्न प.पुज्य आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय विद्याचन्द्रसूरिश्वरजी म.सा.के शिष्यरत्न एवं पट्टधर पूज्य आचार्य देवेश श्री जयानंदसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में "मरुधर/राजस्थान प्रान्त" के विविध ग्राम-नगरों में विहार एवं शासन प्रभावना के कार्यक्रमों का क्रम अनवरत जारी है। पूज्य आचार्यश्री का संभावित विहार कार्यक्रम : 23 मार्च 2021,धुम्बडिया, 24 मार्च 2021, सेवड़ी,25 मार्च 2021 से लगभग 12 अप्रैल 2021 भीनमाल,13 अप्रैल से 17 अप्रैल : दासपा नगर में पंचान्हिका महोत्सव का लाभ मनोहरमलजी सरेमलजी हुंडिया परिवार ने लिया है.

छः रि पालित संघ मुहूर्त प्रदान उत्सव

■ गुरुदेव द्वारा दासपा नगर (राजस्थान) से शंखेश्वर महातीर्थ"(गुजरात) तक आयोजित होने वाले "छ:रि पालित संघ" का शुभ मुहूर्त  13 अप्रैल / चैत्र सुदि १ को गजराजजी छगनजी हरण परिवार (दासपा/मदुरै) को प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा उसी दिन मुमुक्षु श्रेया कुमारी दिनेश राजमलजी मेहता (भीनमाल/बेंगलोर) को उनकी दीक्षा का मुहूर्त प्रदान किया जाएगा.

🍁 19 अप्रैल से 28 अप्रैल 2021 : श्री तीर्थेन्द्र नगर - बाकरा रोड तीर्थ में "शाश्वती नवपद ओली आराधना", श्री महावीर जन्म कल्याणक उत्सव एवं चैत्री पूनम आराधना आदि कार्यक्रम संपन्न होंगे.

🍁3 मई से 9 मई 2021 : बाकरा गांव मे 7 दिवसीय ''देव-गुरु भक्तिकारक भव्य महोत्सव''होगा.

🍁15 मई 2021 (अक्षय तृतीया) : श्री तीर्थेन्द्र नगर - बाकरा रोड तीर्थ में सामूहिक वर्षीतप पारणा महोत्सव तथा 2 जून 2021 को मुमुक्षु श्री पक्षाल हितेशजी संघवी व मुमुक्षु जागृति कुमारी हितेशजी संघवी (सियाणा/चेन्नई) का भव्य दीक्षा महोत्सव होगा.(स्थल अभी घोषित नहीं).

इसके अतिरिक्त पूज्य आचार्यदेवेश की निश्रा में बड़ी दीक्षाओं सहित शासन प्रभावना के कई अन्य कार्यक्रम अलग अलग ग्राम-नगरों में भी संभावित है। नोटः उक्त संभावित विहार कार्यक्रम में  देश/काल अनुसार परिवर्तन हो सकते है.

टिप्पणियाँ

  1. कृपया बागरा मैं बनने वाले मंदिर के किसी ट्रस्टी का कौन्टैक्ट नंबर हमें देवे हम मंदिर निर्माण के ठेकेदार हैं यदि संभव हो सके तो किसी ट्रस्टी का नंबर भेजें

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम