रामकथा का ऋषिकेश में आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ठाणे का आयोजन  

दीपक आर जैन

 कोरोना काल के बाद संस्था द्वारा यह सबसे बडा आयोजन है ।कथावाचक रामगोपालनंद जी गोयल (रोटीराम जी )ने अपने मुखारबिंद से रामकथा की गंगा बहा रहे है.

रामकथा के प्रेरणास्त्रोत महेश बंशीधर अग्रवाल तथा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुमन अग्रवाल ने बताया  कथा मैं कुल 250 अग्रकुल परिवारों 10 दिनो तक रामकथा का श्रवण करेंगें.शिवरात्रि पर गंगाजी मैं शाही स्नान कर अनेक तीर्थ स्थलों का भी भ्रमण किया ।10 दिनो तक रहने की व भोजन की व्यवस्था करायी गयी थी ।महिलाओं की संख्या काफ़ी अच्छी थी और उन्होंने जमकर कथा का आनंद लिया ।वहीं पर "महिला दिवस" भी एक नए अन्दाज़ मैं मनाया गया।लोगों ने मसूरी की  हरी भरी वादियों का व हरिद्वार की गंगा आरती का भी आनंद उठाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने मैं महामंत्री अनिल सज्जन अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश पहाड़िया, राकेश गोयल, वीरेन्द्र रुंगटा, संजय मित्तल, नितिन बाज़री व अन्य सदस्यों का योगदान है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम