विरार में रक्तदान शिविर 11 अप्रेल को

लायंस क्लब व अन्य संस्थाओं का आयोजन

विरार :- भारत मे कोरोना महामारी की वजह से ब्लड बैंको में रक्त की कमी हैl लेकिन रक्त की जरूरत तो पड़ती ही है और रक्त बनाया नहीं जा सकता केवल रक्तदान शिबीरों की माध्यम से लिया जा सकता है.

लायन डॉ. अनिरुध्द चव्हाण ने बताया कि इसी कमी को ध्यान में रखते हुए लायंस  क्लब ऑफ़ वसई, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट-विरार,शालिभद्र मेमोरियल फाउंडेशन-विरार के संयुक्त तत्वावधान में रविवार  11 अप्रैल 2021 को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, जैन मंदिर रोड, कंचन विला के सामने, विरार (वेस्ट) में भव्य रक्तदान शिबीर का आयोजन किया है.

लायन विकास पाटले ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की हैं.उन्होंने कहा कि आपका रक्त किसी को जीवन दे सकता है.पहले रजिस्ट्रेशन करवाने से व्यवस्था करने में आसानी होगी. जो भी रक्तदान करना चाहते हैं वह अपना नाम नीचे दिए नंबर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

लायन डॉ. अनिरुध्द चव्हाण,9823612169, लायन भावेश धनेचा 8655555111,विमल वीरा 8975767676, विपुल शेठ,9892777847,हिरेन वीरा,9860804997.

Covid-19 को मद्देनजर सभी सरकारी नियमों का पालन कड़ाई से करें.

🩸रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम