मीरा भायंदर मनपा का 1509 करोड़ रुपये का बजट

किसी कर दर में वृद्धि नहीं

आयुक्त ने स्थाई समिति के समक्ष किया सादर

विनोद मिश्र / भायंदर

मीरा- भायंदर महानगरपालिका के अपेक्षित आय को ध्यान में रख कर आयुक्त दिलीप ढोले ने २०२१-२२ इस वित्तीय वर्ष के लिए १५०९ करोड़ १७ लाख ३५ हजार रुपये का अनुमानित बजट स्थाई समिति सभापति दिलीप जैन को सादर की। कोरोना संकट को देखते हुए इस बजट में किसी भी कर की दर में वृद्धि नही की गई है।

तत्कालीन मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे ने २०१९ -२० वित्तीय वर्ष के लिए १६६४ करोड़ ५५ लाख ९७ हजार रुपये का अनुमानित बजट सादर किया था। मनपा में सत्ताधारी भाजपा ने उस बजट में वृद्धि करते हुए १८१४ करोड़ ८१ लाख के बजट को मंजूरी दी थी। उस समय भी संपत्ति कर व विकास नियोजन विभाग के राजस्व में कमी आई थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए चालू वित्तीय वर्ष में अधिक से अधिक संपत्ति कर की वसूली के लिए मनपा ने " अभय योजना" शुरू कर संपत्ति कर के ब्याज में ७५ प्रतिशत की छूट दी है। बिल्डिंग निर्माण क्षेत्र में भी मंदी के कारण नगर रचना विभाग मार्फ़त होने वाली आय में भी कमी आई है।

बजट में अपेक्षित महत्वपूर्ण खर्चे

मुख्यमंत्री सड़क योजना अंतर्गत सड़को के कंक्रीट करण के लिए १०२ करोड़ रुपये खर्च, पर्जन्य जलवाहिनी नाले निर्माण पर २९ करोड़, मा. बाला साहेब ठाकरे व प्रमोद महाजन हॉल या आर्ट गैलरी निर्माण हेतु ४५ करोड़, अल्ट्रा व्हाइट थिन टैपिंग (यू टी डब्ल्यू टी) सीमेंट की सड़क निर्माण पर २५ करोड़, नई सड़क व गटर निर्माण पर २० करोड़, घोडबंदर किला सुशोभीकरण  व शिवसृष्टि प्रकल्प निर्माण ८ करोड़, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापन व सुशोभीकरण ४ करोड़, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन निर्माण १२ करोड़, अर्बन हेल्थ कायापलट १ करोड़, २१८ एमएलडी सूर्या प्रकल्प पानी योजना ५० करोड़, स्पोर्ट्स क्लब ,जिम्नास्टिक स्टेडियम निर्माण १ करोड़ रुपये खर्च अनुमानित की गई है।

◆ स्थाई समिति सभापति को बजट सादर करते समय मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने १०० प्रतिशत कर वसूली,स्वास्थ्य, शिक्षण, पर्यावरण, स्वच्छ सुंदर प्लास्टिक मुक्त शहर, भूमि ,जल, वायु, ऊर्जा, आकाश इन पंचतत्व पर आधारित "मेरी वसुंधरा" का जतन करने,शहर का नियोजनबद्ध विकास,अतिक्रमण पर अंकुश लगाने, खुले मैदानों को विकसीत करने आदि वचनों पर जोर दिया है। 

◆कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण आर्थिक संकट से जूझ रही मीरा भायंदर महानगरपालिका को  राज्य सरकार के पास बकाया मुद्रांक शुल्क व जीएसटी की रकम के साथ ३०० करोड़ रुपये अनुदान स्वरूप देने की मांग महापौर ज्योत्स्ना हसनाले ने राज्य सरकार से की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम