मीठालाल जैन को समाज भूषण पुरस्कार

अग्रवाल मारवाड़ी चेंबर का कार्यक्रम

पूना :- अग्रवाल मारवाड़ी चेंबर ऑफ़ कामर्स,इंडुस्ट्रीज़ एंड एजुकेशन,पूना की ओर से जैन समाज के अग्रणी समाजसेवी मीठालाल तेजराज जैन को “समाज भूषण “ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

 

पत्रकार भवन में आयोजित कार्यक्रम के अतिथि भीमसेन अग्रवाल भवन निर्माता, राजेंद्र परसावट advisory commitee  New and Renivable Energy भारत सरकार, नई दिल्ली ,सोनेरी महाराष्ट्र  के प्रधान संपादक रजेशजी अग्रवाल, जे . एन. ठाकुर,प्रबंधक - पंजाब नैशनल बैंक , कल्याणी नगर की उपस्थिति में प्रदान किया गया.जैन के अलावा प्रदीप अग्रवाल,सौ तेजल शाह ,सांगली,एंड अजय शाह ,सांगली ,गुजरात के जिगनेश जोशी, इंफ़राष्ट्रकचर को भी सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार  डॉ प्रीति विक्टर ने किया 

      


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप