देवभूमि उत्तराखंड में कुलचंद्र सूरीश्वरजी का मंगल पदार्पण

 पहलीबार श्वेतांबर मूर्तिपूजक परंपरा के गुरुभगवंतो का आगमन 

रुद्रपुर जैन समाज में जबरदस्त उत्साह

रुद्रपुर :-जयपुर में ऐतिहासिक चातुर्मास पूर्ण कर उत्तरप्रदेश के विविध तीर्थों - संघों की स्पर्शना करते हुए तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेमसूरीश्वरजी म.सा. के आजीवनचरणोपासक प.पू.आ.श्री वि.कुलचंद्र  सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा.आदि श्रमण - श्रमणी वृंद ने देेवभूमि कहे जानेवाले उत्तराखंड राज्य में प्रवेश किया.

ज्ञात हो रुद्रपुर (उत्तराखंड) में श्वेतांबर मूर्तिपूजक परंपरा के गुरुभगवंतो का आगमन पहली बार हुआ है. गुरुभगवंतो के आगमन से संघ में उत्साह का वातावरण था. श्वेतांबर एवं दिगबंर संप्रदाय के 500 से ज्यादा लोगों ने  साथ मिलकर पूज्यश्री का स्वागत - प्रवचन आदि बड़े उल्लास पूर्वक करवाया.साथ ही संघ ने मूर्तिपूजक साधु साध्वियों के इस तरफ चातुर्मास करने की विनंती की.





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम