अनेक समुदाय के साधु साध्वियों ने लिया वेक्सिन
किसी आईकार्ड की आवश्यकता नहीं
जैन साधु साध्वियों के लिए वेक्सिनेशन शुरू
राजकोट :- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की घोषणा के बाद विभिन्न समुदायों के अनेक साधु साध्वियों ने कोरोना वेक्सिनेशन लिया.ज्ञात हो रूपाणी ने घोषणा की थी कि जैन साधु साध्वियों को वेक्सिन लेने के लिए कोई भी आईकार्ड की आवश्यकता नहीं होगी.मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को वेक्सिनेशन देने का प्रथम चरण सफलता पूर्वक चल रहा है. जैन अग्रणियों के प्रयास से गोंडल संप्रदाय के पूज्य वनिताबाई आदि ठाणा 23,संघाणी समुदाय के पूज्य साधना बाई,पूज्य वर्षाबाई म.सा.,आदि ठाणा 6 ने बिग बाजार के सामने वेस्ट झोन सेंटर में लिया.पूज्य भानुबाई म.सा.आदि ठाणा ने केंसर हॉस्पिटल में,पूज्य विजयबाई म.सा.आदि ठाणा ने सूचक हॉस्पिटल में वेक्सिनेशन लिया.
वेक्सिनेशन के इस कार्य मे राजकोट के जिलाधिकारी रेम्या मोहन, आयुक्त उदित अग्रवाल,उप महापौर डॉ दर्शिता, कॉर्पोरेशन स्वास्थ्य सेवा के डॉ राठौड़,डॉ भाविन,डॉ मेहता,डॉ गुप्ता तथा सभी हॉस्पिटलों के स्टाफ ने सहयोग किया.इस अवसर पर जैन समाज के चंद्रकांत शेठ, शैलेश माऊ,जगदीप दोशी, नवनीत वोरा,किशोर दोशी,प्रताप वोरा,सुधीर बताविया,जगदीश शेठ आदि उपस्थित थे.
साथ ही देश की सभी राज्य सरकारों से निवेदन है कि वे जैन
साधु साध्वियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करवाए.जैन साधु साध्वी चातुर्मास के दौरान एक जगह चार माह तक एक स्थान पर रहते है तथा उसके बाद वे नियमित विहार में रहते है.
दीपक आर जैन,
संपादक :-शांति वल्लभ टाइम्स
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें