108 पार्श्वनाथ में एक श्री करेड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ

प्राचीन तीर्थ के विकास में सहयोग करें

दीपक आर जैन /मुंबई

108 पार्श्वनाथ तीर्थ में से एक तीर्थ श्री करेड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ उदयपुर व चित्तोड़ के मध्य मावली जंक्शन से 25 किलोमीटर व उदयपुर से 55 किलोमीटर दूरी पर आया हुआ है जो लगभग 2000 वर्ष पूर्व का हैं पिछले 1000 वर्ष पूर्व का इतिहास अनेक ग्रंथों में हैं। मंदिर पूर्ण रूप से बना हुआ है जिसका जीणोद्धार व पुनः प्रतिष्ठा 1977 में हुई थी।अब मंदिर के रखरखाव व कुछ रिपेरिंग कार्य करना है । कुछ कार्य संखेश्वर भोयनी ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा हैं कुछ कार्य अन्य से सहयोग लेकर करना है .

तीर्थ पर अभी जो आय हैं उससे मंदिर के दैनिक कार्य आराम से हो जाते हैं मगर अतिरिक्त कार्य के लिए धन की आवश्यकता रहती हैं। साथ ही तीर्थ परअभी विशाल भोजन शाला का निर्माण किया गया तथा 10 एसी रूम व  3 नॉन ऐसी रूम  व 4 छोटे बड़े हाल आधुनिक सुविधाओं सहित है. कायमी तिथि भोजनशाला में सिर्फ 11हजार में लिखवाकर लाभ ले सकते है.इसके अलावा भोजनशाला के रसोईघर का नकरा 21 लाख रखा गया है जिसपर लाभार्थी का नाम      4 X 2 के ग्रेनाइट पर लिखा जाएगा तथा परिवार के दो सदस्यों के फ़ोटो भी लगायें जाएंगे।

 संघ लेकर आनेवाले संघपति व यात्रियों के लिए  सुंदर व्यवस्था है। सभी व्यवस्थाओ को सुचारूरूप से चलाने हेतू साधारण खाते में सहयोग के अलावा तीर्थ के विकास को गति देने हेतू यहां अनेक योजनाएं चल रही है उसमे आपका सहयोग जरूरी है। नए रूम बनाये गए है उसमें भी आप लाभ ले सकते हैं। 108 पार्श्वनाथ तीर्थ की श्रेणी में आते इस तीर्थ के विकास में सहभागी बन अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग कर पूण्य उपार्जन करें व दूसरों को भी प्रेरित करें। अधिक जानकारी के लिये अध्यक्ष श्रीयंक भाई शेठ ,कार्यवाहक सचिव अनिल कोठारी,दिलीप सुंदेशा 9820348830 ट्रस्टीअथवा श्री करेड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ ट्रस्ट कमिटी से संपर्क करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम