सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं :- भगतसिंह कोशियारी
जेसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति के जीव दया सेनानियों का सम्मान
मुंबई :-'दया और प्राणीमात्र की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है।' यह कहना है महाराष्ट्र एवं गोवा के माननीय राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का। उन्होंने ये शब्द राजभवन में आयोजित एक भव्य समारोह में 'जेसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति' के कार्यकर्ताओं द्वारा जीवदया सेनानियों द्वारा किए जा रहे मूक पशु-पक्षियों की सेवा के कार्य की सराहना करते हुए कहे।
'जैसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति' भायंदर द्वारा कोरोना-काल में चलाए जा रहे जीवदया अभियान के सराहनीय कार्य के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा राजभवन में 'जैसल पाक चौपाटी कल्याण समिति' के अध्यक्ष डॉ. एम एल गुप्ता, महासचिव नरेन्द्र गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष भरत अग्रवाल सहित 15 जीवदया सेनानियों को 'कोरोना-सेनानी सम्मान' से विभूषित किया। सम्मान प्राप्त करने वालों में अनुज सरावगी, लीलाधर मोर, नितेश कोठारी, निकुंज भांगरिया, शुभांगी लाड, संतोष कुचेरिया, हेमलता सिंह, पवन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सुभाष जांगिड़, देवकीनंदन मोदी और सुमीत अग्रवाल शामिल हैंं।
समिति' के कार्यकर्ताओं और सहयोगियों द्वारा वर्षभर मूक पशु-पक्षियों को आहार,घायल पशु पक्षियों का इलाज, ,स्टरलाइजेशन एवम दवाइयां उपलब्ध करवाने में महिलाओं, युवाओं और अन्य कार्यकर्ताओं के त्याग और परिश्रम और उनके दयाभाव की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए श्री कोश्यारी ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि जेसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए गए जीवदया अभियान से प्रेरणा प्राप्त कर देश में अन्य संस्थाएं भी इस प्रकार की सेवा कार्य करेंगी।'
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें