कीर्तिसुधाजी का विहार चित्तौड़ की और

होली चातुर्मास संपन्न

फतहनगर :- आचार्य भगवंत राष्ट्रसंत पू. श्री आनंदऋषि जी म.सा. व मालवज्योति श्री वल्लभ कुंवरजी म.सा.की सुशिष्या मालवकीर्ति जिनशासन प्रभावीका उपप्रवर्तनी पूज्य श्री कीर्तिसुधा जी म.सा आदि ठाणा 5 राजस्थान के पावनधाम फतहनगर की पावन भूमि पर होली चातुर्मास संपन्न कर चित्तौड़ निंबाहेडा कीओर विहाररत है.

साध्वीजी 31 मार्च को भूपालसागर पहुंचेगे . वहां से विहार कर आगे कपासन पधारने के भाव है. महासती जी के साथ कोई सेवक वगैरह नहीं होता है इसलिए समाज ,संघ बंधु विहार सेवा का लाभ लेवे, विहार में सेवा देने वालों को बहुत-बहुत साधुवाद, पोटला से  एवं भीलवाड़ा से गुरुणीभक्त परिवार निरंतर सेवा दे रहे है.

सभी गुरु भक्तों से निवेदन है कि दर्शन -विहार- सेवा समय में सरकारी नियमों का पालन करें.विहार सेवा में लाभ लेने नीचे दिए नम्बरों पर संपर्क करें.

संपर्क:-

बंसीलाल चंडालिया,भोपालसागर, 9529493516   अनिल बागमार ,कपासन, 9460437577, मंजू दुग्गड कपासन,9929322758, माया तातेड़ पोटला, 9001550518, मनीष काठेंड भीलवाड़ा,9261258183 संतोष मामा, इंदौर,   98060 44110.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम