जीएसटी व आयकर में नए नियमों से अवगत रहना जरूरी

जेसीएएफ व स्माल स्केल इंडस्ट्रीज का आयोजन


भायंदर :-
आज सरकार रोज नीत नए नियम ला रही हैं।हमें इससे अवगत रहने के साथ हमारे व्यवसायिकों को भी अवगत कराना बहुत जरूरी हैं।उपरोक्त विचार जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट फेडरेशन (जेसीएएफ ) मीरा भायंदर चेप्टर व मीरा भायंदर स्माल स्केल इंडस्ट्रीज के संयुक्त तत्वावधान में वर्तमान आयकर और जीएसटी अधिनियम में नए बदलाव पर चर्चा सत्र में जेसीएएफ भायंदर चेप्टर के सचिव सीए नीतेश कोठारी ने व्यक्त किए। 

सीए व व्यापारियों की संयुक्त बैठक में कोठारी ने एमएसएमई के 45 दिनों में भुगतान पर विस्तार से प्रकाश डाला।WIRC वसई ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए उन्मेष नार्वेकर ने आयकर विभाग में नए टैक्स स्लैब से होनेवाले फायदे व सीए निहालचंद जैन ने जीएसटी में शो कॉज नोटिस व आईटीसी क्रेडिट के बारे में जानकारी दी।उपस्थित सीए ने व्यापारियों के प्रश्नों का जवाब भी दिया।

मीरा भायंदर जेसीएएफ चेप्टर के अध्यक्ष अतुल मेहता ने कहा कि व्यापारियों को नए टैक्स नियमो से समय समय पर अवगत कराना हमारा उद्देश्य हैं, और हर जगह स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से हम सेमिनार आदि का आयोजन कर रहे हैं।इस अवसर पर स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज की और से दीपक शाह,मोहम्मद उमर कपूर,व शिलपेश शाह ने वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मिली जानकारी से बहुत फायदा होगा।कॉन्फ्रेंस में जेसीएएफ मुंबई के सचिव सी पुनीत मेहता,सीए ललित मुणोत,सीए संदीप लोढ़ा,सीए अमर कांकरिया,सीए रवि जैन,सीए लोकेश कोठारी,सीए वीनर जैन,सीए पीयूष जैन,सीए जिग्नेश जैन आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।






 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम