श्री मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ,डहाणू मंदिर का ध्वजारोहण19 मार्च को

श्री मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ,डहाणू मंदिर का ध्वजारोहण19 मार्च को       

पीयूशचंद्र विजयजी की निश्रा में कार्यक्रम


डहाणू :-
पालघर जिले के सुरम्य वादियों में स्थित श्री मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ के ध्वजारोहण के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं।कार्यक्रम हेतु देशभर के संघों को आमंत्रित किया गया है।

 श्री पार्श्व राजेंद्र सूरि चैरिटेबल रिलिजियस ट्रस्ट,डोंगरीपाड़ा, डहाणू के प्रांगण में 6ठा ध्वजारोहण मंगलवार 19 मार्च को सुबह 11 बजे संपन्न होगा।महोत्सव में मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक परोपकार सम्राट, परम पूज्य आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा.के आज्ञानुवर्ति शिष्य वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचन्द्र विजयजी म.सा.,प्रवचनदक्ष मुनिप्रवर श्री रजतचन्द्र विजयजीम.सा., सेवाभावी मुनिराज श्री प्रीतियश विजयजी म.सा.आदि ठाणा निश्रा प्रदान करेंगे।

मंगलमय कार्यक्रम के तहत सुबह  06:30 स्नात्र पूजन, 07:15 बजे अठारह अभिषेक महापूजन,10:00 बजे सत्तर भेदी पूजन 11 बजे वाजते गाजते शुभ मुहूर्त्त में ध्वजारोहण व उसके बाद सकल श्रीसंघ स्वामीवात्सल्य होगा।श्री मंत्राधिराज पार्श्वनाथ भगवान की ध्वजा के लाभार्थी नथमलजी दलीचंदजी भंडारी परिवार वराडा/मुंबई ,दादा गुरुदेव श्री राजेंद्र सूरीश्वरजी म. सा. की ध्वजा के लाभार्थी कमलाबाई रिखबचंदजी सोलंकी परिवार सियाणा/गोरेगांव हैं।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम