विरार एवं सूरत सेक्‍शन के बीच ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित

03 मार्च, 2024 को एक ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जाएगा


मुंबई :-
विरार एवं सूरत सेक्शन के बीच सेक्‍शनल गति को 160 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाने हेतु कार्य को पूरा करने के लिए 03 मार्च, 2024 को एक ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक 09.10 बजे से 10.30 बजे तक विरार-सूरत सेक्‍शन के बीच अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर लिया जाएगा। ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रेगुलेट, शॉर्ट टर्मिनेट / आंशिक रूप से निरस्‍त किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

रेगुलेट होने वाली ट्रेनें :-

1.ट्रेन संख्‍या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

शॉर्ट टर्मिनेट / आंशिक रूप से निरस्‍त होने वाली ट्रेनें:-

1.चर्चगेट से 07:17 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 93007 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल को वानगांव स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और वापसी में ट्रेन संख्या 93010 दहानू रोड - विरार लोकल के रूप में वानगांव से 09:50 बजे प्रस्थान करेगी।

2.चर्चगेट से 07:42 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 93009 चर्चगेट - दहानू रोड लोकल को वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और वापसी में ट्रेन संख्या 93012 दहानू रोड - विरार लोकल के रूप में 10:25 बजे वानगांव से प्रस्थान करेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम