मुनि विश्वोदय सागरजी का चातुर्मास तखतगढ़ में

भव्यातिभव्य चातुर्मास प्रवेश 17 जुलाई को


तखतगढ़ :-
रानी गांव में ऐतिहासिक धर्म आराधना कर श्रीमद बुद्धिसागर सूरीश्वरजी महाराजा, श्री विजय नीति सूरीश्वरजी महाराजा के दिव्य आशीर्वाद व सागरगच्छ गौरव, प्रशांत मूर्ति, वर्तमान तपागच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री मनोहर कीर्तिसागर सूरीश्वरजी म.सा.व प्रभावक प्रवचनकार आचार्य श्री उदयकीर्ति सागर सूरीश्वरजी म.सा.की आज्ञा से गुरुकृपा प्राप्त प्रवचन प्रभावक,मुनिराज श्री विश्वोदय सागरजी म.सा. (वी के गुरुजी) आदि ठाणा का वर्ष 2024 का चातुर्मास तखतगढ़ गांव में हो रहा है।

श्री तखतगढ़ जैन जैन संघ के तत्वावधान में भव्य चातुर्मास प्रवेश 17 जुलाई को संपन्न होगा। संघ ने प्रवेश पर उपस्थित रहने की अपील की है।चातुर्मास दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किये जायेंगे।चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम