भारतभर में आयंबिल तपस्या का आयोजन

आचार्य विजय भक्ति सूरीश्वरजी के सार्ध जन्म शताब्दी वर्ष उपलक्ष्य में


मुंबई :- वर्धमान तपोनिधि,परम पूज्य आचार्य श्री विजय भक्ति सूरीश्वरजी म.सा.के सार्ध जन्म शताब्दी वर्ष (विक्रम संवत 1930-2080) के अवसर पर पूरे भारत में तपागच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य विजय श्री प्रेम सूरीश्वरजी म..सा. की गुरूमूर्ति की प्रतिष्ठा के बाद गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक, श्री भक्तिसूरी समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा.के आशीर्वाद से सामूहिक आयंबिल तपस्या का आयोजन किया जा रहा हैं।

इसमें तपस्वियों को एकांतर 150 आयंबिल करने है जिसका मंगल प्रारंभ 24 मार्च रविवार से होगा तथा लगातार 150 आयंबिल तप की शुरुआत मंगलवार 6 अगस्त को होगा।तप की पूर्णाहुति व पारणोत्सव गुरुदेव की जन्मभूमि गुजरात के समी गांव में होगा।सामूहिक तपस्या में शामिल होने वाले सभी उपासकों को सभी सामूहिक व्यवस्थाओं में शामिल होना होगा।इच्छुक नीचे दिए गए नंबर पर फोन करके अपना नाम रजिस्टर कराएं।पारणे के अवसर पर सभी तपस्वियों का विशेष सम्मान किया जायेगा।संपर्क अहमदाबाद स्मिताबेन शाह 9327484009, अल्पाबेन शाह 7990605166, मुंबई चेतनाबेन वरैया 8169927156 व जिग्नाबेन ज़वेरी 9022225466,सूरत संपर्क सूत्र • मुकेशभाई मेहता 9825624164,छायाबेन शाह 8128400599 से संपर्क करें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम